होटल फेडरेशन ऑफ कोटा डिवीजन बूंदी, बारां, झालावाड़ इकाइयों की साधारण सभा की बैठक संपन्न
कोटा। होटल फेडरेशन आफ कोटा डिवीजन बून्दी, बारां, झालावाड इकाइयों की साधारण सभा की बैठक जगपुरा स्थित मुकुंदरा सरोवर प्रीमियर रिसोर्ट में होटल फेडरेशन आफ कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्यक्रम समन्वयक संदीप पहाडिया एवं अंकुर गुप्ता, अनील मुन्दडा ने बताया कि बैठक में कोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड़ के समस्त होटल रिसोर्ट व्यवसाईयों एवं पर्यटन से जुड़े व्यवसाययों ने भाग लिया। करीब 4 घंटे चली बैठक में हाडोती के पर्यटन विकास के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन हुआ। कोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड़ से आए होटल रिसोर्ट व्यवसायों ने अपने-अपने क्षेत्र के पर्यटन के विकास से संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही होटल रिसोर्ट व्यवसाय में कई विभागों से संबंधित आ रही परेशानियों एवं उसके समाधान किस तरह से हो इस पर भी विचार किया गया।

होटल फेडरेशन देश प्रदेश में पर्यटक फेयर एवं प्रदर्शनियों में पेवेलियन लगाकर पूरे हाडोती के पर्यटन स्थलों की प्रदर्शनी लगायेंगा
होटल फेडरेशन आफ कोटा डिवीजन (Hotel Federation of Kota Division) अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि हाडोती में आकर्षक पर्यटक स्थलों की भरमार होते हुए भी आज हम पर्यटकों को आकर्षित करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं उसके पीछे सभी सदस्यों की यह राय यही है कि प्रचार प्रसार की कमी एवं राज्य व देश के पर्यटन सर्किट में हाडोती का नहीं जुड़ पाना एक बहुत बड़ा कारण है होटल फेडरेशन ने सर्वसम्मति से बैठक में निर्णय लिया कि हाडोती के पर्यटन को देश-विदेश के मानचित्र पर लाने के लिए होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन देश प्रदेश में होने वाले पर्यटक फेयर एवं प्रदर्शनियों में अपने पेवेलियन लगाकर पूरे हाडोती के पर्यटन स्थलों की प्रदर्शनी लगायेंगा। इसी कड़ी में राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट जो जयपुर में 13 से 14 सितंबर 2024 को बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहा है जिसमें देश-विदेश के करीब 6000 टूयूर ऑपरेटर और हजारों की संख्या में पर्यटक भाग ले रहे हैं जिसमें पूरे देश के पर्यटक सम्भागो के पांडाल भी लग रहे हैं उसमें भी होटल फेडरेशन ऑफ कोटा डिवीजन द्वारा पेवेलियन लगाया जा रहा है, जिसमे हाडोती के पर्यटक स्थलों की संपूर्ण जानकारी एवं 5 दिन यात्रा कार्यक्रम बनाया गया है जो यहां आने वाले पूरे देश भर के टूयुर ऑपरेटर इसकी जानकारी दी जाएगी एवं हाड़ोती में पर्यटक स्थलों की संपूर्ण जानकारी के लिए एक सेवीनियर का का प्रकाशन जिसकी बीस हजार प्रतिया बन रही है जिसमें पूरी हाडोती के पर्यटन स्थलों की जानकारी होटल रिसोर्ट की जानकारी ट्रांसपोर्टेशन रेलवे बस गाइड की संपूर्ण जानकारी के साथ 5 दिन का एक आकर्षक ट्यूर पैकेज जिसमें आने वाले पर्यटकों को रहने खाने ट्रांसपोर्टेशन गाइड टिकट आदि की सभी व्यवस्थाओं का दिया जाएगा, जिसका ट्यूर ऑपरेटरों के माध्यम से पूरे देश-विदेश में इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा और इन्हीं चीजों का विवरण होटल फेडरेशन द्वारा प्रकाशित की जा रही सेविनियर में भी किया जाएगा। साथ ही इसका सोशल मीडिया के माध्यम से देश-विदेश में भी प्रचार प्रसार किया जाएगा।
बूंदी में पर्यटक स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव
बैठक में होटल फेडरेशन की बून्दी इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, उपाध्यक्ष मुकेश श्रृंगी, सचिव लोकेश सुखवाल, कोषाध्यक्ष भगवान मंडोवरा, सलाहकार महेश पटौदी, तिलक राज एवं बूंदी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष निरंजन जिंदल ने बताया कि बूंदी में आकर्षक पर्यटक स्थलों की भरमार होते हुए भी पयर्टक उस मात्रा मे नही आने का मुख्य कारण यहा के पर्यटक स्थलों (Tourist Spot) के रखरखाव की अनदेखी शहर में व्याप्त गंदगी और पर्यटक स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है यहां पर्यटक स्थलों तक जाने वाली सड़कों की हालत खस्ता बनी हुई है। प्रशासनिक स्तर पर भी इन सभी में सुधार होना अति आवश्यक है एवं पर्यटक को उद्योग का दर्जा देने के बाद भी इसमें दी जाने वाली छुटो को संबंधित विभागों द्वारा अमल में नहीं लाया जा रहा है होटल फेडरेशन इसके लिए सरकार एवं संभाग स्तर पर प्रयास करें।
बांरा में रेल रोड कनेक्टिविटी का अभाव
होटल फेडरेशन बांरा इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल उपाध्यक्ष महेश शर्मा सचिव जगदीश शर्मा सह कोषाध्यक्ष मुरली राठौर धर्मेंद्र सुवालका अभिजीत गालव एवं मनोज अग्रवाल ने बताया कि बांरा में रेल रोड कनेक्टिविटी का अभाव है, सोगरिया से दिल्ली जाने वाली ट्रेन को बारां से चलाया जाए जिससे बांरा का सीधा दिल्ली एवं मथुरा से जुडाव हो। यहां पर रमणिक ऐतिहासिक एडवेंचर पर्यटक स्थलों (Tourist Spot) की भी भरमार है, जिसने रामगढ़ अभ्यारण में भण्डदेवरा, सोरसन हिरण अभ्यारण पार्वती नदी पर रिवर फ्रन्ट बनाया जाए। सीताबाड़ी 1300 साल पुराना गणेश जी का मंदिर शाहबाद का किला, शेरगढ़ का किला, छबड़ा का किला, नाहरगढ़ का लाल किला जो दिल्ली लाल किला की तर्ज पर है। लेकिन पर्यटक स्थलों का उचित रखरखाव नहीं हो पा रहा है, पर्यटन स्थलों जाने के लिए सड़के बेहद खराब है, वहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। साथ ही गंदगी की भरमार है इसे प्रशासनिक स्तर पर दुरुस्त किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक हाडोती क्षेत्र में आ सके।
झालावाड़ एयरपोर्ट पर हवाई सेवा शुरू की जाए
होटल फेडेरेशन झालावाड़ इकाई के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह झाला उपाध्यक्ष भुवनेश अग्रवाल सचिव सौरभ जैन सह कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता हर्ष जैन धीरज पाटीदार अभिमन्यु सिंह ने बताया कि झालावाड़ जिले में भी ऐतिहासिक एडवेंचर धार्मिक पर्यटन स्थलों की भरमार है, झालावाड़ एयरपोर्ट पर हवाई सेवा शुरू की जाए तो झालावाड,़ इंदौर, उज्जैन, भोपाल से सीधा जुड़ा हुआ है, दरा की नाल पर जबरदस्त जाम लगा रहता है, यहां पर एक एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव बनाया हुआ है उस पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे आमजन, व्यापारियों, स्टोन व्यवसाययों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर विश्व धरोहर गागरोन का किला ह,ै लेकिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, संभाग स्तर पर झालावाड़ में पर्यटन स्थलों के रखरखाव किया किया जाए तो हाडोती में पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ सकती है।
पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया,निवेशक को छुट का नहीं मिला फायदा- कोटा
होटल फेडरेशन कोटा (Hotel Federation of Kota Division) ईकाई के सदस्य कोशल बंसल आलौकिक जैन, भवानी सिंह चौहान विष्णु मित्तल पवन आहूजा ने बताया कि पर्यटन को उद्योग (Tourism Industry) का दर्जा दे दिया गया है, लेकिन आज भी इसमें निवेश करने वालों को इसमें दी जाने वाले छुट का कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। साथ ही होटल एंड रिर्साेट (Hotel and Resort) स्थापित करने के लिए लैंड कन्वर्जन के लिए 6 प्रकार की एनओसी मांगी जाती है, जिला कलेक्टर के यहां अनापत्ति की फाइल लगाने के बाद तीन माह का समय इन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दिया जाता है, निवेशक अगर इस प्रक्रिया में नाकामयाब रहता है तो उस फाइल को निरस्त कर दिया जाता है। इस मसले पर विस्तार से जानकारी देते हुए होटल व्यवसाई कोशल बंसल ने कहा कि 6 विभाग जिसमें केडीए, जेवीवीएनएल, वन विभाग एवं पर्यावरण, अभ्यारण, उपखंड विभाग एवं पीडब्ल्यूडी इन 6 विभागों से 3 माह के अंदर एनओसी प्राप्त करना संभव नहीं है, अगर एक भी विभाग द्वारा विलंब कर दिया जाता है तो भूमि समपरिवर्तन की फाइल निरस्त कर दी जाती है। उन्होंने फेडरेशन से आग्रह किया कि राज्य सरकार से मांग करें कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए जो इन एनओसी जारी करने सम्बंधी विभागो से मॉनिटरिंग करके समय सीमा में एनओसी देने की प्रक्रिया सरल करें एवं जिससे इस क्षेत्र में निवेश करने वालों राहत मिल सके।
पर्यटक विकास के सभी अवरोध दूर होगें- अशोक माहेश्वरी
संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने आश्वस्त किया कि होटल फेडरेशन हाडोती के पर्यटक विकास में आने वाले सभी अवरोधों को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। जिससे हाडोती का सम्मुचित पर्यटन विकास हो सके होटल फेडरेशन द्वारा हाडोती के पर्यटन विकास के लिए आप सभी का सहयोग लिया जाएगा वर्तमान समय में हाडोती में पर्यटन विकास को लेकर धीरे-धीरे माहौल बनता जा रहा है हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने प्रयासों में सफल होंगे और हाडोती को देश के पर्यटक मानचित्र (Hadoti tourist map of the country) पर लाने में सफल होंगे इसके लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन द्वारा एक टीम का गठन किया जा रहा है एवं हाडोती में पर्यटन विशेषज्ञों से विशेष सलाह एवं मार्गदर्शन लिया जा रहा है निश्चित ही यह सब का कार्य इस दिशा में सार्थक साबित होगा।
यह भी पढ़े : गुढ़ा बांध के पांच गेट खोलकर निकासी, मेज नदी में बढ़ा पानी का स्तर, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
यह रहे मौजूद
बैठक में होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन के सदस्य विनोद शर्मा, मुरली नुवाल, अजय खत्री, नीरज वर्मा, अरुण केजरीवाल काका, हरविंदर सिंह, जतिन कुमार, भवानी सिंह चौहान, जसकरण सिंह, सचिन माहेश्वरी, मोनू आर्य, आत्मदीप आर्य, नदीम अंसारी, सन्नी भाटिया, श्वेतांक माहेश्वरी, प्रेम बंसल, सुभाष गांधी, विशाल गांधी, योगेश बंसल, राजेंद्र खटाना, हरीश गुर्जर, निमेश शुक्ला, सत्येंद्र कंजोलिया, अमित पाल, पंकज सोनी, शुभम जोशी, राजेंद्र श्रृंगी, सन्दीप कोठारी सहित कई होटल रिसोर्ट एवं पर्यटन से जुड़े हुए सहित कई होटल रिसॉट व्यवसाइयो ने भाग लिया।