in ,

मां ने दूसरी शादी की तो जवान बेटे ने दी खौफनाक सजा, महिला और उसके आशिक की जंगल में मिली लाश

When the mother remarried, the young son gave a terrible punishment, the dead bodies of the woman and her lover were found in the forest.

राजस्थान के भीलवाड़ा से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। मामला सदर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां पर कुछ समय पहले एक दंपति की हत्या हो गई थी, इस मामले का रविवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

आरोपी ने पूछताछ में ऐसी हेरान करने वाली बात बताई है कि उसे सुनने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। दंपति की हत्या के मामले में सबसे खास बात यह है कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतका का सगा बेटा है। आरोपी के मुताबिक, वह अपनी मां की दूसरी शादी से नाराज था और यही वजह रही कि उसने अपनी मां के साथ-साथ उसके प्रेमी को भी मार डाला। इसके बाद दोनों के शवों को जंगल में फेंक दिया।

छानबीन में जुटी काछोला पुलिस ने मेनाल के जंगल से दोनों के शवो को बरामद किया (The bodies of both were recovered from the forest) था। इतना ही नहीं, बेटे ने इस दंपति हत्या की वारदात को अकेले नहीं बल्कि दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी के अनुसार, मृतक महिला ने लगभग 8 महीने पहले पति और चार बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग शादी कर ली थी। इस बात से उसका बेटा विक्रम सिंह बहुत नाराज हो गया था।

दूसरी तरफ सदर थाना क्षेत्र के खायड़ा निवासी कमलेश सिंह राजपूत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता शैतान सिंह राजपूत ने पास के ही एक गांव की निवासी चंद्र कंवर से दूसरी शादी (second marriage) की थी, इसके चलते चंद्र कंवर के पहले पति उसके दो बेटे और दो भाई नाखुश थे और तभी से दोनों की रंजिश चली आ रही थी।

बताया जा रहा है कि बीती 10 अगस्त को शैतान सिंह अपनी पत्नी चंद्र कंवर के साथ उसकी बहन हेमा कंवर से मिलाने के लिए गधेरी गया था। मौका देखते ही चंद्र कंवर का बेटा विक्रम सिंह अपने 10-15 दोस्तों के साथ आया और बुआ हेमा कंवर के घर में घुस गया। इस दौरान उसने शैतान सिंह और चंद्र कंवर को बंधक बनाया और दोनों को अगवा कर साथ ले गया, इतना ही नहीं जाते-जाते बुआ हेमा कंवर को धमकी दी कि अब शैतान सिंह की लाश मिलेगी।

पुलिस ने मृतक शैतान सिंह के बेटे कमलेश की रिपोर्ट पर तलाश शुरू की। इसके बाद आरोपी विक्रम सिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा सच कबूल कर लिया। उसने बताया कि दोनों की हत्या (murder of both) कर शवों को मेनाल के जंगलों में फेंक दिया था, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शवों को बरामद किया।

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी मां चंद्र कंवर चार भाई बहनों और उसके पिता को छोड़कर शैतान सिंह के साथ भाग गई थी। यही वजह थी उसके भाई बहनों की भी शादी नहीं हो पा रही थी और गांव वाले उसे बेइज्जत करते थे।

यह भी पढ़े:  सवाई माधोपुर अधेड पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से किया गंभीर घायल, रंजिश के चलते जान से मारने का प्रयास

गांव में उसे बुरे ताने मिलते थे और रिश्तेदारों ने भी दूरी बना ली थी। उसके घर पर मेहमानों ने आना जाना कम कर दिया था। इस बात से वह बेहद दुखी था। इसी वजह से उसने 10 अगस्त को अपनी मां और उसके प्रेमी पति (mother and her lover husband) को किडनैप किया और जंगल में ले जाकर उनकी हत्या कर दी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Sawai Madhopur Deadly attack on middle aged person, seriously injured with sticks, attempt to kill due to rivalry

सवाई माधोपुर अधेड पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से किया गंभीर घायल, रंजिश के चलते जान से मारने का प्रयास

Unique tradition: There is a village in Rajasthan where private parts are worshiped before marriage.

अनोखी परंपरा: राजस्थान में एक गांव ऐसा भी जहां शादी से पहले होती है प्राइवेट पार्ट की पूजा..