in ,

Kota : सिर कुचलकर युवक की हत्या, घटना स्थल पर खूने से सने पत्थर और शराब की बोतलें मिली

Kota: Young man murdered by crushing his head, blood stained stones and liquor bottles found at the scene of the incident

कोटा। रामगंजमंडी के सातलखेड़ी कस्बे में स्थित राजकीय हॉस्पिटल के पीछे एक युवक का शत-विक्षत शव मिलने से सनसनी (Sensation after finding a fully mutilated body of a young man) फैल गई। रविवार सुबह करीब 8 बजे हॉस्पिटल स्टाफ ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। युवक की हत्या पत्थरों से सिर और चेहरे पर कई बार हमला करके की गई थी, जिससे उसका सिर और चेहरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। शव के पास खून से सने पत्थर भी मिले हैं।

सुकेत थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि मनीष मीणा (30) पुत्र स्व. चतुर्भुज का शव मिला है। जो मंडा गांव रामगंजमंडी का रहने वाला था। घटनास्थल पर शराब की बोतलें भी मिली हैं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि शराब पार्टी के दौरान विवाद के चलते हत्या की गई। पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारिक ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की और मामले की जांच शुरू की। युवक की पहचान के बाद ही इस ब्लाइंड मर्डर (blind murder) पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में कोटा एसएफएल टीम और डॉग स्क्वॉड टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है। शव की पहचान के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया और शव को सुकेत अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

बड़े भाई पवन मीणा ने जानकारी दी कि उनका छोटा भाई मनीष रामगंजमंडी में क्राउन कोरियर में काम करता था। शनिवार रात करीब 8 बजे मनीष ने फोन करके उनसे 1 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए कहा। पैसे ट्रांसफर करने के बाद, उन्होंने रात 9 बजे मनीष को फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा था।

सुबह जब मनीष का संपर्क नहीं हुआ, तो पवन ने पुलिस को उसकी मौत की सूचना दी। पवन ने बताया कि उनके भाई का किसी से कोई झगड़ा नहीं था और वह अक्सर देर रात तक घर पर आता था, कभी-कभी तो सुबह तक भी। इसी वजह से उन्होंने पहले उसकी तलाश नहीं की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मनीष तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। बड़ा भाई पवन मीणा, छोटा भाई रिंकू मीणा है। इनके पिता चतुर्भुज मीणा रामगंजमंडी उपखण्ड कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। करीब 6 महीने पहले चतुर्भुज मीणा की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद तीनों भाइयों के बीच अनुकम्पा नौकरी को लेकर झगड़े हो रहे थे। इस विवाद के चलते पुलिस भी इस एंगल से मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेडिग्गी कल्याण जी के लिए झंडा लेकर तक जा रहे पदयात्री की11 हजार Kv की लाइन की चपेट में आने से मौत

मनीष मीणा रामगंजमंडी में एक निजी कंपनी में कोरियर बॉय का काम करता था। 10 साल पहले शादी हुई थी। मनीष के दो बच्चे है, जिनमें 4 वर्षीय बेटा रुद्राक्ष और 7 वर्षीय बेटी वंशिका है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Pedestrian carrying flag for Diggi Kalyan dies after getting hit by 11 thousand KV line

डिग्गी कल्याण जी के लिए झंडा लेकर जा रहे पदयात्री की11 हजार Kv की लाइन की चपेट में आने से मौत

Jaipur Skoda car rammed into a truck, three including 2 students died, one was doing B.Tech from London, the other was a BBA student

जयपुर ट्रक में घुसी स्कोडा कार, 2 छात्र सहित तीन की मौत, एक लंदन से कर रहा था बीटेक, दूसरा था BBA का स्टूडेंट