in ,

होटल हयात से 1.44 करोड़ की ज्वेलरी और नगदी चोरी, डेस्टिनेशन वेडिंग करने तेलंगाना से आया था परिवार

Jewelery and cash worth Rs 1.44 crore stolen from Hotel Hyatt, family came from Telangana for destination wedding

राजस्थान की राजधानी जयपुर के होटल हयात (Hotel Hayat Jaipur) से शादी समारोह के दौरान एक करोड 44 लाख की चोरी (Theft of Rs 1 crore 44 lakh during wedding ceremony) हो गई। चोर यहां से सोने-चांदी के जेवरात और कैश से भरा बैग चोरी (Bag full of gold and silver jewelery and cash stolen) हो गया। आशीर्वाद समारोह के दौरान 14 साल का बच्चा दूल्हे की मां का बैग उठा कर ले गया। पूरी घटना महज 1 मिनट में हुई और सीसीटीवी में कैद हो गई। वारदात मुहाना इलाके में हुई।

जयपुर के मुहाना पुलिस थाना के एसआई छगनलाल ने बताया कि तेलंगाना के सायबराबाद निवासी नरेश कुमार गुप्ता दवाइयों के कारोबारी हैं। वे अपने बेटे साई रम्मना की डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जयपुर के होटल हयात में आए हुए थे।

गुप्ता ने पुलिस थाना मुहाना में लिखित रिपोर्ट दी है कि 8 अगस्त को वर-वधू पक्ष के लोग होटल हयात में मौजूद थे। रात करीब साढ़े 11 बजे मंडप के पास से नरेश कुमार गुप्ता की पत्नी का सफेद रंग का बैग चोरी हो गया।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो पता चला कि चोरी रात करीब 10 बजे हुई थी। फुटेज में 13-14 साल का एक लड़का और एक संदिग्ध युवक बारात के साथ होटल में घुसता दिखाई दिया। कुछ देर बाद उसी बच्चे ने मंडप के साथ से गहने और कैश रखे बैग की चोरी की। फिर होटल के एंट्री गेट के पास खड़े साथी युवक के साथ दोनों भाग निकले।

एसआई छगनलाल ने बताया कि होटल में लगे सीसी फुटेजों को खंगाला गया है। फुटेज में बैग चोरी करने वाला बच्चा और उसका साथी दिखाई दे रहा है। फुटेज के आधार पर चोरों के निकलने का रूट चार्ट बनाया जा रहा है। इसके लिए होटल के आस-पास लगे सीसी फुटेजों को चेक किया जा रहा है।

बिजनेसमैन नरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 8 अगस्त को करीब 8 बजे होटल से बारात सजकर निकली थी। रात करीब 10 बजे बारात दोबारा होटल के मेन गेट पर पहुंची। होटल के गेट पर लड़की वालों ने बारात का स्वागत किया था। बारात की एंट्री के दौरान हाथी पर सवार दूल्हे के साथ-साथ चोर भी होटल में घुस गए।

14 साल का नाबालिग चोर हाथी के पीछे और उसका साथी हाथी के आगे चलते हुए होटल में अंदर पहुंचे। करीब एक घंटे होटल में रहने के दौरान एक-दूसरे से दूर खड़े रहे और बैग पकड़े लोगों की निगरानी करते दिखे। रात 11.20 बजे मंडप के पास बैग नीचे रखते ही बच्चा तेजी से आया। नजर बचाकर कुछ ही सेकेंड में बैग उठाकर ले गया।

यह भी पढ़े: किरोड़ी लाल मीणा ने ऐसा क्यों बोला- जहां मैं 45 वर्षों से सेवा कर रहा हूं उन लोगों ने मेरी बात को नहीं रखा

180 लोग होटल में रुके थे
नरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 7 और 8 अगस्त के लिए होटल बुक किया था। 8 अगस्त को रात को शादी का प्रोग्राम था। 9 अगस्त को सुबह 12 बजे चेक आउट करना था। शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन पक्ष के 180 मेंबर होटल में ठहरे थे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Why did Kirori Lal Meena say this - Where I have been serving for 45 years, those people did not listen to me

किरोड़ी लाल मीणा ने ऐसा क्यों बोला- जहां मैं 45 वर्षों से सेवा कर रहा हूं उन लोगों ने मेरी बात को नहीं रखा

Are you troubled by the problem of pimples on your face during the rainy season? Follow these tips

बारिश के मौसम में चेहरे पर पिंपल की समस्या से हो परेशान? अपनाये ये टिप्स