in ,

बजट में मालपुरा-टोडारायसिंह को मिली अनेक सौगातें, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल ने जताया आभार

Malpura-Todaraisingh got many gifts in the budget, Water Supply Minister Kanhaiya Lal expressed gratitude.

जयपुर। राजस्थान में आमजन के कल्याण के लिए कार्य कर रही राज्य सरकार ने अपने बजट में राजस्थान की जनता को दिल खोलकर विकास, रोजगार सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात दी है। युवा, महिला, किसान एवं गरीब के जीवन को बेहतर करने में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। राज्य के जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी (Water Supply Minister Kanhaiya Lal Chaudhary) ने अपने विधानसभा क्षेत्र मालपुरा-टोडारायसिंह को बजट में अनेक सौगातें (Many gifts to Malpura-Todaraisingh in the budget) देने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।

जलदाय मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की जनकल्याणकारी एवं दूरदर्शी सोच ने आमजन के कल्याण के लिये ऐतिहासिक बजट में राजस्थान के हर वर्ग के लोगों को राहत दी है। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा में जयपुर-भीलवाड़ा (193 किमी) और ब्यावर-भरतपुर (342 किमी) के ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनने से मालपुरा-टोडारायसिंह क्षेत्र से कई जिलों में जाने के लिए आवागमन सुगम होगा एवं विकास के नये द्वार खुलेंगे। जयपुर से देवली को जोड़ने के लिए वाया टोडारायसिंह बीसलपुर के लिए 147 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पुलिया पर्यटन के विकास में सहायक होगी। भविष्य में यह क्षेत्र टूरिज्म पैलेस के रूप में विकसित हो सकेगा।

उप जिला चिकित्सालय मालपुरा का जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन होने पर इस क्षेत्र के लोगों को अपने उपचार के लिए जयपुर एवं जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही, सीएचसी टोडारायसिंह का उप जिला चिकित्सालय, उप स्वास्थ्य केंद्र मोर, झाड़ली, बासेड़ा एवं उनियारा खुर्द के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नयन होने पर लोगों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया होगी।

चौधरी ने बताया कि बजट में मालपुरा-टोडारायसिंह-केकड़ी-देवली व अलीगढ़ के लिए शहरी पेयजल योजनाओं में उच्च जलाशय कार्य के लिए 50 करोड़ रुपये, भांसू गांव के समीप पाईप लाईन कार्य के लिए 24 करोड़ 81 लाख रुपये, मालपुरा में 3 उच्च जलाशय, राईजिंग एवं वितरण मैन पाईप लाईन के निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, ताकि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की जनता को शुद्ध एवं पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी मिल सके। इसके साथ ही, टोडारायसिंह में 100 एलपीसीडी से पर्याप्त दबाव से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत से 3 उच्च जलाशय राईजिंग व वितरण मैन पाईप लाईन कार्य किया जाएगा। ईआरसीपी परियोजना के प्रथम चरण में बीसलपुर बांध को भरने के लिए आवश्यक कार्यों की राशि स्वीकृत कर कार्य आदेश जारी किए गए है।

जलदाय मंत्री ने बताया कि मालपुरा उपखंड की डिग्गी उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नयन करने से राजस्व कार्यों में तेजी आएगी। साथ ही, डिग्गी नगर पालिका का गठन होने से विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। लांबाहरिसिंह ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनने से क्षेत्र का आधारभूत एवं संरचनात्मक विकास हो सकेगा। उन्होंने बताया कि मालपुरा-टोडारायसिंह क्षेत्र विगत 5 साल से सड़क निर्माण क्षेत्र में पिछड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि बजट 2024-25 में इस क्षेत्र को सड़क निर्माण कार्य के लिए कई सौगाते दी गई है।

यह भी पढ़े : श्री कल्याण डिग्गीपुरी की 59वीं लक्खी पदयात्रा 11अगस्त को शाही ध्वज के साथ जयपुर से होगी आरंभ

इसमें 25 करोड़ रुपये की लागत से संवारिया-झाड़ली-देवल-लाम्याजुनारदार-लांबाहरिसिंह सड़क मार्ग, 20 करोड़ की लागत से मालपुरा-रिंडल्या-मांदोलाई-खेजड़ों का बास-देवगांव-बोरा-हिसामपुर-नासिरदा-देवली तक सड़क चौड़ाईकरण निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके साथ ही, उनियाराखुर्द से किशनपुरा वाया झाड़ली तक माइनिंग रोड़ निर्माण कार्य 25 करोड़ से अधिक की राशि से होगा। उन्होंने कहा कि मालपुरा-टोडारायसिंह क्षेत्र के विकास के लिए जो चाहा, वह मिला है। इन ऐतिहासिक उपलब्धियों से विधानसभा क्षेत्र मालपुरा व टोडारायसिंह में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Villagers bid farewell to retired PTI Ladu Lal Sharma

सेवानिवृत्त हुए PTI लादू लाल शर्मा को दी ग्रामवासियों ने विदाई

How long will the double engine government keep the common people yearning for basic facilities?

डबल इंजन की सरकार कब तक आम जनता को मूलभूत सुविधाओ के लिए तरसाती रहेगी