in ,

आय से अधिक संपत्ति मामला : ACB की रेड में करोड़ों की प्रोपर्टी का मालिक निकला नगर परिषद आयुक्त

Disproportionate assets case: Municipal Council Commissioner found to be the owner of property worth crores in ACB raid

4 लग्जरी कार, सोना जड़ा मोबाइल, 40 ब्रांडेड घड़ियां, दो लग्जरी फार्म हाउस, 22 लाख रुपए कैश, 7 प्लॉट के डॉक्युमेंट मिले

पाली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने नगर परिषद सांचौर के कार्यवाहक आयुक्त योगेश आचार्य के 9 ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की है। शुक्रवार सुबह 5 बजे एक साथ सभी ठिकानों पर रेड डाली गई। आचार्य के पास आय से अधिक संपत्ति होने के शक में यह कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई के दौरान टीमों को आचार्य के ठिकानों से 4 लग्जरी कारें, 40 से अधिक महंगी ब्रांडेड घड़ियां, गोल्ड प्लेटेड मोबाइल, 22 लाख रुपए कैश और 7 आवासीय और व्यवसायिक प्लॉट के दस्तावेज, सोने और चांदी की ज्वेलरी मिली। अभी सर्चिंग कार्रवाई जारी है।

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- आचार्य के सांचौर, सुमेरपुर, बलवना, कोलीवाड़ा, पाली, जोधपुर, जयपुर जयपुर स्थित 9 ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी अभियान चलाया।

करोड़ों की चल-अचल संपत्ति मिली
एसीबी को तलाशी के दौरान कार्यवाहक आयुक्त के यहां एक बैंक लॉकर, कई बैंक खाते के दस्तावेज मिले। लग्जरी सुविधाओं से लैस फार्म हाउस मिला। अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार योगेश आचार्य की ओर से करोड़ों रुपए की बाजार कीमत की अनेक संपत्ति अर्जित करने का अनुमान है।

कोलीवाड़ा-बलवना में फार्म हाउस
पाली के सुमेरपुर क्षेत्र के बलवना और कोलीवाड़ा में योगेश आचार्य के फार्म हाउस है। टीमों ने यहां भी सर्च ऑपरेशन चलाया। पाली शहर के चामुंडानगर मरुधर स्कूल के पास कार्यवाहक आयुक्त के एक सहयोगी के किराए के मकान पर भी एसीबी टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

एसबी को मिली थी गोपनीय शिकायत
एसीबी डीजी मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई थी कि योगेश आचार्य ने अपने और परिजनों के नाम से आय से अधिक सम्पत्तियां अर्जित की हैं, जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपए है।

यह भी पढ़े: Rajasthan : पति गया कांवड़ लेने, जेवरात और कैश लेकर बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई पत्नी

शिकायत का एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इंटेलीजेंस शाखा से गोपनीय सत्यापन कराया तो मामला सही पाया गया। इसके बाद कार्रवाई की जा रही है। योगेश आचार्य सुमेरपुर और तखतगढ़ नगरपालिका में भी ईओ के पद पर रह चुके हैं। योगेश आचार्य सहायक प्रशासनिक अधिकारी है और सांचौर नगर परिषद में कार्यवाहक आयुक्त लगाया था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Husband went to get Kanwad, wife ran away with boyfriend with jewelery and cash

Rajasthan : पति गया कांवड़ लेने, जेवरात और कैश लेकर बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई पत्नी

Violence over nuclear power plant in Banswara, people pelted stones at police in protest.

बांसवाड़ा में न्यूक्लियर पावर प्लांट को लेकर हिंसा, विरोध में लोगों ने पुलिस पर किया पथराव किया