in

कोर्ट में बहस करने से रोका, तो नाराज वकील ने दूसरे अधिवक्ता का होंठ चबाकर कर दिया अलग

राजस्थान के चूरू कोर्ट परिसर में एक वकील गुस्से में इतना बेकाबू हो गया कि उसने दूसरे वकील का होठ अपने दांतों से चबाकर अलग कर दिया (A lawyer became so out of control in his anger that he bit another lawyer’s lip with his teeth)। गंभीर रूप से घायल हुए वकील को तुरन्त निजी वाहन से राजकीय डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया। झगड़े और मारपीट का कारण घायल वकील के पिता से रंजिश बताई जा रही है। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

गंभीर रूप से घायल हुए एडवोकेट आनंद शर्मा के पिता वकील सुशील शर्मा ने बताया कि सीजेएम कोर्ट में उनकी ओर से गवाह से जिरह की जा रही थी, इस दौरान विपक्ष के वकील महिमन जोशी गाली गलौज कर परेशानी खड़ी कर रहे थे। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद वह चुप हो गया। उन्होंने बताया कि बाद में जब वह कोर्ट से घर जाने के लिए पार्किंग स्थल पर पहुंचे, तभी महिमन जोशी गुस्से से वहां आ गया, वह उनसे मारपीट करने पर उतारू हो गया। इस दौरान उनकी एक अंगुली में चोट आ गई।

इसी दौरान उनके बेटे एडवोकेट आनंद शर्मा ने वहां आकर बीच बचाव किया। इस पर आरोपी वकील महिमन जोशी ने उनके बेटे आनंद शर्मा को नीचे पटक दिया। इसके बाद गुस्साए महिमन जोशी ने अपने दांतों से आनंद शर्मा के निचले होंठ को काटकर अलग कर दिया। इससे उसका काफी खून बहने लगा। वहीं, वकीलों के बीच हुए झगड़े से वहां हड़कंप मच गया। बाद में लोगों ने बीच बचाव कर उनको अलग किया।

यह भी पढ़े : किराए की लग्जरी गाड़ियां लेकर हॉस्टल से मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार, चोरी गए 16 फोन बरामद

एडवोकेट सुशील शर्मा ने बताया कि महिमन जोशी उनसे रंजिश रखता है। वह पहले भी कई बार उनके साथ गाली गलौज कर चुका है। सुशील कुमार चूरू के वार्ड 38 के रहने वाले हैं। उन्होंने आरोपी वकील महिमन जोशी के खिलाफ कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी है। चूरू कोर्ट परिसर में हुआ यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, डबल डेकर बस दूध के टैंकर से टकराई, 18 की मौत, 30 घायल

कोटा: चड्डी बनियान में बाइक चोरी, आसानी से लॉक तोड़ा और हो गए फरार, वीडियो वायरल