जोधपुर। जोधपुर में स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह व्यापार (Prostitution happening under the guise of spa center) के गोरखधन्धे का पुलिस ने खुलासा किया है। शुक्रवार देर रात पुलिस ने भगत की कोठी थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे स्पा सेंटर पर रेड (Raid on spa center) की थी। यहां से काफी संख्या में युवतियां व युवक संदिग्ध हालत में मिले।
इसके बाद स्पा सेंटर के मैनेजर और एक महिला को पीटा एक्ट व अन्य 20 युवक- युवतियों को शांतिभंग के तहत हिरासत में लेकर थाने लेकर आए। इधर, देर रात पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर में और भी जगह संचालित हो रहे स्पा सेंटर संचालकों में खलबली मच गई।
एसीपी मंगलेश चुंडावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भगत की कोठी थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में एक नेचुरल सोल स्पा सेंटर संचालित होता है। इस सेंटर में देह व्यापार व अनैतिक कार्य होते हैं। ऐसे में पुलिस ने शुक्रवार रात को सेंटर में एक डिकॉय भेजा। सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस जाप्ते ने वहां रेड कर दी।
यह भी पढ़े : आयुर्वेदिक मसाज के नाम पर स्पा सेंटर चल रहा था देहव्यापार, कस्टमर की लगी थी भीड़, पुलिस ने मारी रेड़
पुलिस को 20 युवक व युवतियां स्पा सेंटर में संदिग्ध हालत में मिले। जिसके बाद सभी को वहां से 151 के तहत हिरासत में ले लिया है। वहीं स्पा सेंटर के मैनेजर व एक महिला को पीटा एक्ट में पकड़ा है।