in

अवैध खनन की रोकथाम के लिए अभियान शुरू, जिला कलक्टर के निर्देश पर 25 जून तक चलेगा अभियान

बूंदी। जिले में अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम (Prevention of illegal mining and transportation) के लिए मंगलवार से अभियान की शुरूआत हो गई है। अभियान के दौरान अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर अक्षय गोदारा (District Collector Akshay Godara) ने अभियान में शामिल विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि डाबी एवं चम्बल नदी किनारे होने वाले अवैध खनन पर विशेष निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जावे। साथ ही संबंधित उपखण्ड अधिकारी भी अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही की मॉनिटरिंग करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध खनन के परिवहन के लिए काम लिए जाने वाले अन्य रास्तों पर कड़ी चौकसी रखी जावे। इसके अलावा बरूंधन नाके पर प्रभावी मॉनिटरिंग हो, रिकॉर्ड संधारित किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के तहत प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही रिपोर्ट भी भिजवाई जावे। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रालियों पर रजिस्टेªशन अंकित हो, इसकी सुनिश्चितता करें और ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जावे। उन्होंने डीएफओ संजीव शर्मा को निर्देश दिए कि तालेडा क्षेत्र के रंेजर को उनके वन क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर विशेष निगरानी रखें और अवैध खनन की रोकथाम को लेकर पर्याप्त मॉनिटरिंग की जावे।

उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध खनन की कार्यवाही के लिए माईनिंग टीम की मांग अनुसार पुलिस की ओर से जाब्ता मुहैया करवाया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस, जिला प्रशासन, वन विभाग, परिवहन विभाग तथा माईनिंग विभाग संयुक्त रूप से खनन माफिया के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। अवैध खनन वाले क्षेत्रों को चिन्हित करें और कार्ययोजना बनाकर रोकथाम की कार्रवाई करें। निर्धारित लीज के अतिरिक्त किसी भी क्षेत्र अथवा स्थान पर खनन नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जावे। वन क्षेत्रों में कहीं भी अवैध माइनिंग नहीं हो। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के दौरान यह सुनिश्चित करें कि जिले में खनन कार्य नियमों के अनुरूप ही हो, ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगे।

यह भी पढ़े : ERCP बूंदी जिले के 3 शहरों, 21 ढाणियों और 365 गांवों के लिए वरदान साबित होगी परियोजना

बैठक में पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने कहा कि संबंधित अधिकारी उनके क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त करें। अवैध खनन की रोकथाम में पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। अवैध खनन की कार्यवाही के लिए समय पर सूचना दी जावे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन और परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को जब्त किया जावे। इसके अलावा हिण्डोली और नैनवां क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन पर भी प्रभावी कार्यवाही अभियान के दौरान की जावे। बैठक में अतिरिक्त उप क्षेत्र निदेशक रामगढ़ टाईगर रिजर्व संजीव शर्मा, खनिज विभाग प्रथम एमई प्रशांत बेदवाल, एमई द्वितीय सहदेव सारन, परिवहन निरीक्षक शिवजीराम आदि मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ERCP बूंदी जिले के 3 शहरों, 21 ढाणियों और 365 गांवों के लिए वरदान साबित होगी परियोजना

NEET UG 2024 : नीट यूजी परीक्षा में धांधली विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ – गुंजल