in ,

दिनदहाड़े लूट की वारदात : युवक की आँखो मे मिर्च पाउडर -पेट्रोल डालकर 5 लाख रूपये लूटे

बूंदी। जिले के हिण्डोली थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा के पास अज्ञात बदमाशों ने देवजी का थाना निवासी एक युवक की आँखो मे दिनदहाड़े मिर्च पाउडर व पेट्रोल डालकर 5 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसक बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर लुटेरो की तलाश शुरू कर दी। लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार देवजी का थाना निवासी ई मित्र संचालक हरिसिंह मीणा हिण्डोली बैंक से रकम निकलवाकर लेकर बाईक से अपने गांव जा रहा था, तभी अचानक गोकुलपुरा के आगे सुनसान जगह पर अज्ञात लुटेरो ने उसकी आँखो मे मिर्च पाउडर व पेट्रोल डालकर 5 लाख रूपये लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीणा, थानाधिकारी पवन मीणा घटनास्थल पर पहुँचे और घटना की जानकारी लेकर कर्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़े : Bundi : अनियमित जलापूर्ति के खिलाफ लोगो ने लगाया जाम, आश्वासन पर माने लोग

पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि वारदात के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। साथ ही अन्य साक्ष्यों के आधार पर टीमें लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bundi : अनियमित जलापूर्ति के खिलाफ लोगो ने लगाया जाम, आश्वासन पर माने लोग

राजस्थान में 1 करोड़ पेंशनधारियों की पेंशन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी, होमगार्ड का मानदेय भी बढ़ा