in ,

NEET रिजल्ट पर पायलट को भी संदेह, छात्रों के साथ केन्द्र सरकार से कर दी बड़ी मांग

Pilot also has doubts on NEET result, along with students made a big demand from the Central Government

NEET Result: 4 जून को राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) का रिजल्ट जारी किया गया था। इस परीक्षा में 67 परीक्षार्थियों ने 720 में से 720 अंक अर्जित कर पहली रैंक हासिल की थी। ऐसा अप्रत्याशित रिजल्ट आने के बाद देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने की चाह रखने वाले छात्रों ने इस परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताई है। अब इन छात्रों को राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Former Deputy CM of Rajasthan Sachin Pilot) का भी साथ मिला हैं। पायलट ने भी इस परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। इसके साथ ही पायलट ने इस परीक्षा की निष्पक्ष जांच की मांग भी की है।

नीट (NEET) परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताए हुए शुक्रवार को सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, नीट (NEET) परीक्षा के पेपर लीक होने की खबरें पहले सामने आईं और अब नीट (NEET) परीक्षा परिणाम में धांधली होने के समाचार सामने आ रहे हैं। एक ही परीक्षा केंद्र के 6 परीक्षार्थियों के 720 में से 720 अंक आना, बोनस अंकों का वितरण जैसी कई गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिन पर छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने आपत्ति दर्ज करवाई है। इस प्रकार का खिलवाड़ लाखों छात्रों की मेहनत, सपनों और भविष्य पर कुठाराघात है, जो वर्षों तक लगन और समर्पण के साथ परीक्षा की तैयारी करते हैं।

इस दौरान सचिन पायलट ने प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ गड़बड़ी की आशंका जताते हुए कहा कि छात्र और उनके माता-पिता कई उम्मीदों के साथ अपने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं परंतु, जब परीक्षा में धांधली होती है तो इनकी उम्मीदें टूट जाती हैं। इससे साफ है कि केंद्र सरकार न तो छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित है और न ही पारदर्शिता से प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करने में सक्षम।

यह भी पढ़े : जयपुर में ज्वेलर ने विदेशी महिला से नकली सोने के गहने बेच ठगे 6 करोड़, 300 रुपए का स्टोन लाखों का हीरा बताया

पायलट ने की जांच की मांग
नीट परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए सचिन पायलट ने छात्रों के हित में सरकार से एक बड़ी मांग रख दी। पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि छात्रों के भविष्य से जुड़े इस विषय की गहनता एवं पारदर्शी तरीके से जांच हो और छात्रों की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिया जाए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

In Jaipur, a jeweler cheated a foreign woman by selling fake gold jewelery and said that a stone worth Rs 6 crore was a diamond worth lakhs.

जयपुर में ज्वेलर ने विदेशी महिला से नकली सोने के गहने बेच ठगे 6 करोड़, 300 रुपए का स्टोन लाखों का हीरा बताया

AC coach of moving train caught fire, passengers saved their lives by jumping in Jaipur

चलती ट्रेन के AC कोच में आग लगी, जयपुर में यात्रियों ने कूदकर बचाई जान