राजस्थान में हर किसी को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 13 साल के बच्चे को बचाने के लिए उसकी मां और बहन पानी की डिग्गी में कूद गई (To save the child, his mother and sister jumped into the water container)। लेकिन तीनों की मौत (Death of all three) हो गई।
बेटा, मां व बहन की मौत का मामला राजस्थान के जोधपुर ग्रामीण जिले के पीपाड़ शहर पुलिस थाना इलाके के गांव बाड़ा खुर्द का है। यहां पर एक कृषि फार्म पर शुक्रवार को पानी की डिग्गी में 13 साल का बच्चा हनी सिंह नहाने उतरा था। इसी दौरान पांव फिसलने से वह पानी की गहराई में जाने लगा।
हनी सिंह को पानी में डूबता देख उसकी बड़ी बहन 17 वर्षीय दिव्या ने पानी में छलांग लगाई। हनी सिंह के साथ दिव्या भी पानी में डूबने लगी तब दोनों बच्चों को बचाने के लिए उनकी मां संतोष कंवर (40) पानी में उतरी। तीनों ही पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
एसएचओ चुन्नीलाल ने बताया कि राजूसिंह की बेटी संतोष कंवर का ससुराल पाली जिले के खिंवाड़ा पुलिस थना इलाके के गांव घेनड़ी में है। जोधपुर के गांव बाड़ा खुर्द में उसका मायका है। मायके में धार्मिक कार्यक्रम होने के चलते वह बेटा व बेटी को साथ लेकर यहां आई हुई थी।
शु्क्रवार दोपहर को खेत में बनी पानी की डिग्गी के पास संतोष कंवर कपड़े धो रही थी। तभी उसका 13 साल का बेटा हनी सिंह नहाने के लिए डिग्गी के पानी में उतर गया। डिग्गी में तिरपाल बिछा होने के कारण उसका पैर फिसल गया और पानी में डूबने लगा। उसे बचाने बहन पानी में उतरी वह शोर मचाने लगी, जिसे देख मां संतोष कंवर ने भी पानी में छलांग लगा दी थी।
तीनों को पानी में डूबता देख पास ही खड़ा संतोष का भतीजा मदद के लिए जोर-जोर से पुकारने लगी। घटनास्थल के पास ही रेलवे स्टेशन है, जहां से कई यात्री उनको बचाने डिग्गी पर पहुंचे। आस-पास के ग्रामीण भी आए। रस्से की मदद से उनको बाहर निकाला और तुरंत सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े: CM बैठक के बाद अफसरों पर बड़ी कार्रवाई, बीकानेर CMHO सहित 3 अधिकारी APO, कोटपूतली PMO को हटाया
उल्लेखनीय है कि संतोष कंवर का पति गोविंद मुम्बई में काम करता है। इनके एक बड़ी बेटी और है, जो जोधपुर में रहकर राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है। तीनों के शव पाली के गांव घेनड़ी लाए गए हैं।