in

2 करोड़ के नशे की खेप MP से बूंदी लेकर आ रहा तस्कर कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ा, 15 क्विंटल डोडा चूरा बरामद

Smuggler bringing drug consignment worth Rs 2 crore from MP to Bundi caught by Kota Police, 15 quintals of Doda powder recovered

कोटा। शहर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Major action against drug trafficking) को अंजाम दिया है। आरकेपुरम थाना पुलिस ने डोडा चूरा से भरा एक मिनी ट्रक भी पकड़ा (A mini truck full of sawdust was also caught) है। पुलिस ने तलाशी के दौरान ट्रक में 15 क्विंटल (15 quintals in truck) (1508 किलो) नशे की खेप बरामद (Drug consignment recovered) की है, जिसकी बाजार कीमत 2 करोड़ रुपए (Market price Rs 2 crore) के आस-पास बताई गई है।

पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर कैलाश धाकड़ (40) निवासी कंजार्डा थाना मनासा जिला नीमच (एमपी) को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे की खेप को एमपी से कोटा होते हुए बूंदी की तरफ लेकर जा रहा था।

आरकेपुरम थाना उप निरीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि 29 मई की रात को हैंगिग ब्रिज के पास नाकाबंदी की थी। 10 बजे करीब रावतभाटा की तरफ से जयपुर नम्बर का एक मिनी ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। ट्रक रूकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम कैलाश धाकड़ बताया।

यह भी पढ़ेदौसा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक की मौत, 24 से ज्यादा लोग गंभीर घायल

तलाशी में ट्रक में डोडा चूरा बरामद हुआ, उसने डोडा चूरा एमपी से लाना बताया। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार किया। ट्रक व डोडा चूरा को जप्त किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पीसी रिमांड किया है। आरोपी से डोडा चूरा तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच महावीर नगर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है ।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Suspicious death of XEN, wife taken to hospital, family members expressed doubt over death

PWD एक्सईएन की संदिग्ध मौत, पत्नी लेकर पहुंची अस्पताल, मौत पर परिजनों ने जताया संशय

High Court ordered to give compensation to the dependents of those who died due to heat wave, took suo motu cognizance

हाईकोर्ट ने लू से मरने वालों के आश्रितों को मुआवजा देने के दिए आदेश, लिया स्वप्रेरित प्रसंज्ञान