in

मिलावट के खिलाफ अभियान: फल विक्रेताओं की दुकानो और गोदामों के निरीक्षण में मिली ये खतरनाक…

Campaign against adulteration: These dangerous substances were found during inspection of shops and warehouses of fruit sellers...

जयपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में लगातार मिलावट के खिलाफ अभियान (Campaign against adulteration) चलाया जा रहा है। गुरूवार को अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण पंकज ओझा के नेतृत्व में मुहाना मण्डी में फल विक्रेताओं के यहां निरीक्षण (Inspection at fruit vendors) कर कार्रवाई की गई।

ओझा ने बताया कि सुबह 6 बजे मुहाना मंडी में विशेष आभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के केन्द्रीय दल व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय की टीम ने कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने फल विक्रेताओं की दुकानों, फर्मों व गोदामों का निरीक्षण (Inspection of shops, firms and warehouses of fruit sellers) किया। निरीक्षण के दौरान आम, पपीता व केले जैसे कई फलों को पकाने हेतु कैरेट एवं बॉक्स के साथ-साथ कोल्ड चैम्बर में केल्शियम कार्बाइड, फ्रूट मेट एवं इबाइलिन रिपनर उपयोग किया जा रहा था।

खाद्य विभाग की टीम द्वारा मै. देवानन्द धर्मदास दुकान नं. 8-19 से कैल्शियम कार्बाइड की पुडियां, मै. झाडूमल एण्ड सन्स दुकान नं. बी-31 से फ्रूटमेट एवं मै. मोहम्मद हसन मोहम्मद चमन दुकान न. बी-43 से इथाइलिन रिपनर की पुडियों को इक्ट्ठा कर सैम्पल जांच हेतु केन्द्रीय खाद्य प्रयोगशाला जयपुर में भेजा गया।

यह भी पढ़े :  जयपुर में रियल एस्टेट कारोबारियों के 11 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई

लैब से जांच की पुष्टि होने के पश्चात् उक्त फर्मों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आमजन के स्वास्थ्य के लिए आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण द्वारा कारोबारियों को एडवाइजरी जारी की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Income tax raids at 11 locations of real estate businessmen in Jaipur

जयपुर में रियल एस्टेट कारोबारियों के 11 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई

Fake candidate appeared in RPSC exam, this is how cheating was caught in verification, Commission took action

RPSC एग्जाम में फर्जी कैंडिडेट ने दी परीक्षा, वेरिफिकेशन में ऐसे पकड़ी गई चालाकी, आयोग ने लिया एक्शन