in ,

रूपये दोगुने करने के नाम पर 11 लाख 51 हजार की ठगी, पीडित को बेहोश कर फरार हुए दोनो ढ़ोंगी महाराज

Cheating of Rs 11 lakh 51 thousand in the name of doubling the money, both the impostors ran away after rendering the victim unconscious
फोटो, ठगी का शिकार हुआ पीडित प्रभुलाल गुर्जर

बूंदी। शहर के जवाहर नगर निवासी प्रभुलाल गुर्जर के साथ रूपये दोगुने करने का लालच देकर 11 लाख 51 हजार रूपये की ठगी (Cheating of Rs 11 lakh 51 thousand by luring to double the money) करने का मामला सामने आया है। कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि जवाहर नगर निवासी प्रभु लाल गुर्जर अपने परिवार के साथ डेढ़ माह पहले गुजरात गया था जहां उसे एक बाबा मिला उसने प्रभु लाल से पैसे दुगने करने की बात कही। प्रभु लाल ने बाबा को 25 हजार रुपए दिए बाबा ने प्रभु लाल को पैसे दुगने कर 50 हजार लौटा दिए, इसके बाद परिवार बूंदी लौट आया।

इसके बाद प्रभु लाल गुर्जर के परिवार का बाबा से मोबाइल पर निरंतर संपर्क बना रहा, इसी बीच रूपयों की जरूरत होने पर प्रभु लाल गुर्जर ने महाराज से संपर्क किया तो बाबा ने एक व्यक्ति बूंदी भेज दिया पर तब प्रभुलाल उससे मुलाकात नहीं की और उसे वापस रवाना कर दिया। बुघवार शाम को प्रभु लाल के परिवार ने बाबा को ही बूंदी बुलाया, जिसे लेने वह कार से कोटा गए। कार में बिठाकर बूंदी लेकर आए। जहां परिवार और प्रभु लाल के मित्रों के साथ वार्ता के बाद पैसे डबल करने का निर्णय लिया गया। जिसमें प्रभुलाल ने 7 लाख रूपय को डबल करने के लिए कहा तो महाराज ने कहा कि 11 लाख 51 हजार रूपये से कम डबल नहीं होंगे।

यह भी पढ़े : भैंसो से भरी मेटाडोर और कार की आमने-सामने से भिड़ंत में दो जनों की मौत, तीन जने घायल

बाबा की और से आए दो सदस्यों ने कहा कि मंदिर में चलकर पूजा करनी पड़ेगी, उसके बाद ही रकम दुगनी होगी। बीती रात बालचंद पाड़ा स्थित भेरू मंदिर में रकम लेकर प्रभु लाल और उसके मित्र पहुंचे, वहां से चौथमाता मंदिर, रामगंज बालाजी, फिर रात्री को कालभेरू मंदिर बालचंदपाडा पहुंच पूजा अर्चना प्रारंभ की गई। कुछ देर में ही प्रभुलाल और उसके सभी मित्र बेहोश हो गए। इस बीच दोनों ढोंगी बाबा 11 लाख 51 हजार रुपए लेकर फरार हो गए हैं। फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Dispute over dancing in friend's house, youth dies in knife attack, one injured, girl commits suicide

दोस्त की निकासी में नाचने को लेकर हुआ विवाद, चाकूबाजी में युवक की मौत, एक घायल, युवती ने किया सुसाइड

Accused of raping minor victim sentenced to life imprisonment

नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा