राजसमंद । जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक टीचर अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की एक छात्रा को भगा ले गया (The teacher took away a 12th class student studying in his own school)। जब इस घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने स्कूल में तालाबंदी कर विरोध जताया। यही नहीं छात्रा के परिवार वालों ने थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही जल्द से जल्द छात्रा को ढूंढ निकालने की पुलिस से गुहार लगाई गई।
मामला राजसमंद जिले के आमेट थाना उपखंड क्षेत्र का है। आमेट क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौवड़ा में पढ़ाने वाला टीचर इंद्रजीत सिंह पिछले दो साल से दोवड़ा स्कूल में कार्यरत है। आरोप है कि बीते सोमवार को इंद्रजीत सिंह कक्षा 12वीं में पढ़ रही एक छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। जब शाम होने तक भी छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। इस पर परिजन स्कूल पहुंचे, स्कूल में छात्रा और टीचर के भागने की जानकारी मिली।
इसके बाद छात्रा के गांव के रहने वाले लोग भी स्कूल पहुंच गए और परिवार संग मिलकर स्कूल में तालाबंदी कर दी, साथ ही थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। छात्रा के परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द छात्रा को बरामद करने की गुहार लगाई, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को छात्रा का कुछ पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़े : अलवर थाने में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते ASI को एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
ग्रामीणों का कहना है कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी वजह से लोगों में आक्रोश है। विद्यालय में पढ़ाने वाले टीचर ही जब इस तरह की हरकतों पर आ जाएंगे तो लोग अपने बच्चों को कैसे स्कूल भेजेंगे। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द छात्रा को बरामद किया जाए। उसके साथ अनहोनी भी हो सकती है, फिलहाल परिवार की ओर दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक छात्रा का कुछ पता नहीं चल पाया है।