in ,

जयपुर के 56 स्कूलों को मिली बम ब्लास्ट की धमकी, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु, जांच जारी

56 schools of Jaipur received bomb blast threat, no suspicious object found, investigation ongoing

जयपुर। जयपुर शहर के 56 स्कूलों में (In 56 schools of Jaipur city) विस्फोटक सामग्री की सूचनाएं मिली है, जिसके लिए स्थानीय पुलिस और राज्य विशेष शाखा की सभी टीमें सक्रिय है। अब तक किसी भी स्कूल में ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली है लेकिन जांच जारी है।

ये सभी ई-मेल एक कॉमन सॉर्स द्वारा भेजे गए हैं, जल्द ही उस स्रोत की पहचान करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील है की किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें, शहर में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु जयपुर पुलिस पूर्ण रुप से सतर्क है।

बता दें कि, 13 मई 2008 को जयपुर के परकोटे में आठ जगह सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। आज जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर राजधानी के 6 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। आनन-फानन में सारे स्कूल को खाली करवाया गया।

जिन स्कूलों को ईमेल मिले हैं, वहां पुलिस टीमें पहुंच गई हैं। खोजी श्वान दल के साथ पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने स्कूल खाली करवाए (Bomb disposal squad evacuated the school) और जांच शुरू कर दी है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि अब तक चार बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना है। बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस टीमें स्कूलों में पहुंच गई हैं। छात्रों और स्टाफ सदस्यों को स्कूल से बाहर निकालकर सर्च ऑपरेशन (search operation) शुरू किया गया है। ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

वहीं, डीसीपी ईस्ट कवियेंद्र सागर ने बताया कि विद्याश्रम, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के मोती डूंगरी और मालपुर ब्रांच के साथ ही माणक चौक स्थित सेंट टेरेसा स्कूल को ई-मेल के जरिए यह धमकियां मिली थी। इसके बाद स्कूलों में तत्काल पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है। अब तक कोई बम नहीं मिला है। बम निरोधक दस्ते मौके पर हैं। स्कूलों को खाली करवा लिया गया है।

एक दिन पहले यानी रविवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ-साथ देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में लिखा गया था कि दिल्ली, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जम्मू, लखनऊ, पटना, अगरतला, औंरगाबाद, बागडोगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में बम छिपाए गए हैं। कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इस मेल को धमकी मत मानिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दाेष लोगों की जान जाएगी।

यह भी पढ़े : पहली मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने पहुंचा पति, पत्नी ने कलक्टर बनने के लिए मांगा तलाक

13 मई 2008 को जयपुर में आठ जगह हुए थे धमाके
13 मई 2008 को जयपुर के परकोटे में आठ जगह सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इनमें 73 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 185 घायल हुए थे। इस मामले में कोर्ट ने बम धमाकों के दोषियों को 20 दिसंबर 2019 को फांसी की सजा सुनाई थी। 24 गवाह बचाव पक्ष ने पेश किए थे, जबकि सरकार की ओर से 1270 गवाह पेश हुए थे। सरकार की ओर से वकीलों ने 800 पेज की बहस की थी। कोर्ट ने 2500 पेज का फैसला सुनाया था। हालांकि, पिछले साल इन सभी दोषियों को राजस्थान हाईकोर्ट ने बरी कर दिया था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Husband came to celebrate first marriage anniversary, wife asked for divorce to become collector

पहली मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने पहुंचा पति, पत्नी ने कलक्टर बनने के लिए मांगा तलाक

CBSE 10th and 12th exam results declared, celebratory atmosphere in schools and coaching institutes

CBSE 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में जश्न का माहौल