in

पहली मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने पहुंचा पति, पत्नी ने कलक्टर बनने के लिए मांगा तलाक

Husband came to celebrate first marriage anniversary, wife asked for divorce to become collector

जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक पति अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी (First marriage anniversary) पर जब गिफ्ट लेकर पत्नी के पास पहुंचा तो उसने उससे तलाक मांग लिया। पत्नी ने जब तलाक की वजह बताई तो पति के पैरों तलें जमीन हिल गयी। पहले तो पति को लगा कि पत्नी मजाक कर रही है, लेकिन जब उसने तलाक की वजह बताई तो वह दंग रह गया।

जानकारी के मुताबिक, जयपुर के मंगलम सिटी के युवक की शादी एक साल पहले प्रतापगढ़ में हुई थी। एक साल पहले पति जब दुल्हन को लेकर जयपुर पहुंचा था तो उसके घर विवाह की रस्में भी हुईं थीं। तब दुल्हन ने अगले ही दिन कहा था कि एक साल होने पर वह आपसी सहमति से तलाक ले लेगी। इस पर पति को लगा था कि वह यूं ही ऐसी बात कर रही है। परिवार के लोगों ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया था।

शादी के एक साल पूरा हुआ तो युवक अपनी फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी पर जयपुर से चलकर प्रतापगढ़ पत्नी को सरप्राइज देने पहुंचा (Pratapgarh arrived to surprise his wife)। लेकिन पत्नी ने उसे ऐसा सरप्राइज दिया जिसे सुनकर उसे यकीन नहीं हुआ। पत्नी ने कहा कि वह उससे तलाक लेना चाहती है। पहले तो पति को लगा कि पत्नी उससे मजाक कर रही है लेकिन जब उसने कहा कि वह सीरियस है। उसे हर सूरत में तलाक चाहिए तो शख्स के होश उड़ गए।

इस पर पति ने पत्नी से पूछा कि वह ऐसा क्यों करना चाहती है तो जो जवाब मिला उसकी कल्पना उसने नहीं की थी। पत्नी ने कहा कि वह UPSC परीक्षा में बैठना चाहती है। तलाक लेने के बाद UPSC परीक्षा में उसको तलाक कोटे का फायदा मिल जाएगा (She will get the benefit of divorce quota in UPSC exam)। यही नहीं पत्नी ने यह भी कहा कि उसने शादी केवल इस लिए ही की थी। पति को लगा कि उसके साथ बड़ा धोखा हुआ है। उसने तलाक देने से इनकार कर दिया।

इसपर पत्नी ने युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। फिर पीड़ित ने पुलिस की मदद लेने की कोशिश की। वह थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचा लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इसके बाद वह कोर्ट पहुंचा। युवक की गुहार पर न्यायालय अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। अब करधनी थाने में पीड़ित युवक की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

फोटोग्राफी करता था युवक
पुलिस के अनुसार कालवाड़ के रहने वाले युवक ने 11 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि वह फोटोग्राफर है। दिसंबर 2013 में फोटोग्राफी के काम के चलते प्रतापगढ़ गया था। इस दौरान वहां पर उसकी मुलाकात नीतू नाम की एक युवती से हुई और साल 2016 में वह युवती पढ़ाई करने जयपुर आ गई।

इस दौरान दोनों की मुलाकात होती रही और युवती के पढ़ाई का खर्चा युवक उठाता रहा। कुछ दिनों बाद दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में वैशाली नगर में रहने लगे। साल 2021 में परिजनों की सहमति के बाद दोनों ने सगाई कर ली। इसके बाद युवती की सितंबर 2022 में नीतू की सरकारी नौकरी लग गई।

नौकरी लगने के बाद नीतू ने कहा कि वह यूपीएससी एक्जाम क्लियर करेगी (UPSC will clear the exam)। उधर सगाई के बाद युवक ने शादी के लिए कहा तो युवती ने मना कर दिया और फोन करके कहा कि अगर यूपीएससी एग्जाम तैयारी करने में मेरा साथ दोगे तो मैं शादी के लिए तैयार हूं। इसके बाद दोनों ने 2023 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली और दोनों जयपुर आ गए।

कलक्टर बनने के लिए मांग रही तलाक
युवती ने युवक से कहा कि एक साल बाद आपसी सहमति से तलाक ले लेंगे और यूपीएससी में तलाक कोटे से कलक्टर बन जाएगी (Will become collector through divorce quota in UPSC)। युवक ने जब इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया तो युवती प्रतापगढ़ चली गई। शादी के डेढ़ महीने बाद नीतू ने उसे मोबाइल पर बात करना भी बंद कर दिया और बात करने के लिए बोलने पर बार-बार तलाक के लिए पूछने लगी।

यह भी पढ़े : अपहरण कर 80 हजार रुपए फिरौती मांगी, ऑॅनलाईन रकम मिलते ही युवक को कोटा छोड़ भागे अपहरणकर्ता

जब दोनों की शादी के 1 साल पूरे होने पर एनिवर्सरी मनाने की बात हुई तो युवती ने कहा एनिवर्सरी तभी मनाएगी, जब वह तलाक देगा। तलाक देने से मना करने पर झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजवाने की धमकी दी इसके बाद युवक ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Tale of distressed villages, under Bisalpur drinking water scheme, pipelines laid from house to house - tap points also installed - but no water supply

बदहाल गावों की दास्तान, बीसलपुर पेयजल योजना में घर- घर पाइपलाइन बिछी- नल प्वाइंट भी लगे-लेकिन पानी की सप्लाई नहीं

56 schools of Jaipur received bomb blast threat, no suspicious object found, investigation ongoing

जयपुर के 56 स्कूलों को मिली बम ब्लास्ट की धमकी, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु, जांच जारी