जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर अनुसंधान इकाई जयपुर ने ई-मित्र संचालक विश्राम गुर्जर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार (E-Mitra operator Vishram Gurjar arrested for taking bribe of one lakh rupees) किया है। पंचायत समिति फागी में ग्राम पंचासत लसाड़िया का मामला है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ACB की विशेष अनुसंधान इकाई (एस.आई.यू.) जयपुर को परिवादी द्वारा शिकायत की गई थी। इसमें परिवादी ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु होने पर श्रमिक डायरी के आधार पर श्रम विभाग से क्लेम पास करवाने की एवज में आरोपी विश्राम गुर्जर 1 लाख रुपए रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।
इस पर एसीबी जयपुर के डीआईजी रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई (एस.आई.यू.) जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। पुलिस निरीक्षक सज्जन कुमार द्वारा मय टीम के फागी, जयपुर में ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी ई-मित्र संचालक विश्राम गुर्जर को परिवादी से 1 लाख रुपये (30 हजार रुपये भारतीय मुद्रा एवं 70 हजार रुपये डमी करेंसी) रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े: IND W VS BAN W T20 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मचाया धमाल, बांग्लादेश पर 5-0 से किया क्लीन स्वीप
एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।