राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बेटे ने लव मैरिज की तो मां को लड़की के परिजनों ने निर्वस्त्र करके पीट दिया (When the son did a love marriage, the mother was stripped and beaten by the girl’s family)। घटना प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र की है। पीड़िता एक सार्वजनिक कार्यक्रम से लौट रही थी, तभी उसे चौराहे पर रोक कर 4-5 लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने देर रात मामला दर्ज कराया, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि करीब एक साल पहले, पीड़िता के बेटे ने लव मैरिज की थी। लड़के के परिवार वाले इस शादी से खुश थे, लेकिन लड़की के परिजन नाराज चल रहे थे। उन लोगों ने शादी के समय काफी विरोध किया था। हालांकि, लड़के के परिवार वालों के साथ देने की वजह से शादी हो गई थी।
डीएसपी गोपाल लाल के अनुसार, पीड़िता जब सार्वजनिक कार्यक्रम से लौट रही थी, उस दौरान लड़की के परिजनों ने निर्वस्त्र करके लड़की को भगाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, लव मैरिज के 4-5 महीने बाद दोनों परिवारों में बातचीत भी शुरू हो गई थी, लेकिन लड़की के परिवार के लोगों में फिर भी उसकी खुन्नस नहीं खत्म हुई। इसीलिए मौका देख कर बदले की भावना से, लड़की के परिजनों ने लड़के की मां से बीच चौराहे पर मारपीट की।