in

शर्मनाक! बेटे ने लव मैरिज की तो लड़के की मां को युवती के परिजनों ने निर्वस्त्र करके पीटा

Shameful! When the son did a love marriage, the boy's mother was stripped and beaten by the girl's family.

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बेटे ने लव मैरिज की तो मां को लड़की के परिजनों ने निर्वस्त्र करके पीट दिया (When the son did a love marriage, the mother was stripped and beaten by the girl’s family)। घटना प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र की है। पीड़िता एक सार्वजनिक कार्यक्रम से लौट रही थी, तभी उसे चौराहे पर रोक कर 4-5 लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने देर रात मामला दर्ज कराया, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस ने बताया कि करीब एक साल पहले, पीड़िता के बेटे ने लव मैरिज की थी। लड़के के परिवार वाले इस शादी से खुश थे, लेकिन लड़की के परिजन नाराज चल रहे थे। उन लोगों ने शादी के समय काफी विरोध किया था। हालांकि, लड़के के परिवार वालों के साथ देने की वजह से शादी हो गई थी।

डीएसपी गोपाल लाल के अनुसार, पीड़िता जब सार्वजनिक कार्यक्रम से लौट रही थी, उस दौरान लड़की के परिजनों ने निर्वस्त्र करके लड़की को भगाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेमरीजों की भर्ती, फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट में रिश्वत का खेल, RML में चल रहा था वसूली रैकेट, CBI ने किया भंडाफोड़

पीड़िता के अनुसार, लव मैरिज के 4-5 महीने बाद दोनों परिवारों में बातचीत भी शुरू हो गई थी, लेकिन लड़की के परिवार के लोगों में फिर भी उसकी खुन्नस नहीं खत्म हुई। इसीलिए मौका देख कर बदले की भावना से, लड़की के परिजनों ने लड़के की मां से बीच चौराहे पर मारपीट की।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Recruitment of patients, bribery game in fake medical certificates, extortion racket going on in RML, CBI busted

मरीजों की भर्ती, फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट में रिश्वत का खेल, RML में चल रहा था वसूली रैकेट, CBI ने किया भंडाफोड़

23 cyber thugs arrested for cheating crores of rupees, made more than 1000 people victims

करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में 23 साइबर ठग गिरफ्तार, 1000 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार