in ,

कोटा रेलवे जंक्शन से 4 साल के बच्चे का अपहरण, सीसीटीवी केमरे में कैद हुआ अपहृर्ता

4 year old child kidnapped from Kota railway junction, kidnapper captured in CCTV camera

कोटा। कोटा रेलवे जंक्शन से 4 साल मासूम के अपहरण का मामला (Case of kidnapping of 4 year old innocent from Kota Railway Junction) सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के अलावा तकनीकी टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। मामला 5 मई का है। दो दिन बाद भी पुलिस और परिजनों को अब तक बच्चे का सुराग नहीं लगा है।

जानकारी के मुताबिक कोटा के कैथून के नजदीक खेड़ारसूलपुर के जालखेड़ा निवासी ओमप्रकाश प्रजापति 5 मई को कोटा से फिरोजाबाद जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था लेकिन रात 9 बजे आगरा फोर्ट ट्रेन निकल चुकी थी। उसके साथ 4 वर्षीय बेटा लविश कुमार भी साथ था।

आगरा फोर्ट ट्रेन निकल जाने के बाद अगली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, यहां एक शख्स चार साल के अपने बेटे को रेलवे स्टेशन पर बिठाकर टिकट लेने काउंटर पर गया था। वह टिकट लेकर लौटा तो बेटा लविश नजर नहीं आया। उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। बाद में इस संबंध में रेलवे पुलिस की सहायता से भी हमने प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

इस संबंध में पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बच्चे की तलाश के संबंध में टीम गठित कर भेजी गई है। पिता के मुताबिक प्लेटफार्म नंबर 1 से बच्चा गायब हुआ, उसके बाद जब उसका सीसीटीवी फुटेज देखा गया, जिसमें एक व्यक्ति लविश को प्लेटफार्म से बाहर ले गया।

यह भी पढ़े : दुल्हा क्लीन शेव नहीं होगा तो लगेगा 21 हजार का जुर्माना, नागर धाकड़ समाज के पंच पटेलो का निर्णय

वह टैक्सी स्टैंड पर वह काफी देर रुका। इसके बाद भीमगंजमंडी थाने के सामने से होता हुआ निकल गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

If the groom is not clean shaven then he will be fined Rs 21 thousand, decision of Panch Patelo of Nagar Dhakad Samaj.

दुल्हा क्लीन शेव नहीं होगा तो लगेगा 21 हजार का जुर्माना, नागर धाकड़ समाज के पंच पटेलो का निर्णय

Shock to BJP, Haryana government in political crisis, 3 independent MLAs withdrew support

BJP को झटका, हरियाणा सरकार सियासी संकट में, 3 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन