बिजनौर जिले के स्योहारा की एक महिला को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसके हाथ पैर बांधकर जलती सिगरेट से उसके शरीर को दागा और चाकू से उसके प्राइवेट पार्ट को काटने का प्रयास (Attempt to cut private part) किया। ये पुरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव चकमहदू के रहने वाले मन्नान ने थाने में तहरीर देकर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पति ने अपनी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 17 नवम्बर 2023 को गांव सफियाबाद थाना स्योहारा की रहने वाली इशरत (काल्पनिक नाम) के साथ हुई थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी के कहने पर अपने परिवार से अलग हो गया और मोहल्ला हाता कस्बा स्योहारा में रहने लगा।
कुछ दिन बाद उसे पता चला की उसकी पत्नी शराब और सिगरेट पीती है (Wife drinks alcohol and smokes cigarettes)। जब उसने शराब और सिगरेट पीने से मना किया तो पत्नी ने उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। जब पति विरोध करता था, तो पत्नी जान से मारने की धमकी देती थी। पति मन्नान ने तहरीर में आरोप लगाया कि 29 अप्रैल को उसकी पत्नी ने दूध में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब वह बेसुध हो, गया तो उसके हाथ पैर बांधकर जान से मारने के इरादे से उसका गला दबाया।
इससे उसका जी नहीं भरा तो चाकू से पति का प्राइवेट पार्ट को काटने का प्रयास (Attempt to cut husband’s private part with knife) किया। सिगरेट से उसके शरीर व प्राइवेट पार्ट को दागा। पति रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पत्नी झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी भी देती है। पति ने थाने में तहरीर देकर पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े : प्रेमसंबध और झगडे की रकम बनी वारदात का कारण, हत्यारी महिला गिरफ्तार, पति की तलाश जारी
एसपी पूर्वी धर्मपाल सिंह ने बातया की पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।