in

होटल की आड़ में चल रहा था वेश्यावृति का अड्डा, बोगस ग्राहक बन पहुंची पुलिस ने किया भंडाफोड़

Prostitution den was running under the cover of hotel, police busted it by posing as bogus customer

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर पुलिस ने होटल की आड़ में चल रहे वेश्यवृति के गोरखधंधे का खुलासा किया है। इस कार्रवाई के दौरान होटल संचालक सहित कई महिला और पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई महिलाएं पंजाब और श्रीगंगानगर निवासी हैं।

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से बस स्टैंड के पास होटल हांसल में वेश्यावृति के कारोबार की सूचनाएं मिल रही थी। ऐसे में सहायक पुलिस अधीक्षक वृत शहर बी आदित्य, आईपीएस के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस होटल पर छापेमारी की गई। सहायक पुलिस अधीक्षक बी आदित्य ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि होटल हांसल मे इन्द्रजीत तथा गगनदीप नामक व्यक्ति होटल में वैश्यावृति का अड्डा चला रहे है। दबिश देने पर कई महिला और पुरुष मिल सकते है।

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक बोगस ग्राहक को होटल में भेजा गया। इस बोगस ग्राहक ने होटल में जाकर सौदा तय किया और पुलिस टीम को इशारे से सूचना कर दी। इसके बाद पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी की तो होटल में कई महिलाये और पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। इनके पास आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।

यह भी पढ़े :   Rajasthan : पत्नी को नशीली चाय पिलाकर कराया 8 लोगों से रेप, ससुर-देवर पर भी लगा आरोप

सहायक पुलिस अधीक्षक बी आदित्य ने बताया कि होटल से संचालक सहित ग्यारह लोगो को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए लोगो में से पांच महिलाये शामिल हैं और इनकी उम्र बीस से पच्चीस वर्ष है। उन्होंने बताया कि कुछ महिलाएं पंजाब की है। जानकारी के मुताबिक ये महिलाये यही रहती है। उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ महिला थाना में धारा 3,4,5 पीटा एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच महिला थाना प्रभारी ज्योति नायक को सौंपी गयी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Jharkhand: Pile of currency notes found in minister's PS servant's house, 20-30 crore cash estimated to be found in ED raid

झारखंड में मंत्री के PS के नौकर के घर नोटों का ढ़ेर, ED छापे में 20-30 करोड़ कैश मिलने का अनुमान

Bundi: Typists will work under the guidelines of the Advocacy Council, consensus reached after talks

Bundi : अभिभाषक परिषद की गाईडलाइन के तहत काम करेगे टाइपिस्ट, वार्ता के बाद बनी सहमति