दौरा। जिले में एक प्रेग्नेंट महिला से रेप और उसकी हत्या (Rape and murder of pregnant woman) के बाद ग्रामीणों की भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया (A mob of villagers set the accused’s house on fire)। भीड़ ने जुगाड़ वाहन और बाइक को भी जला दिया। घटना दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी के नांदरी गांव में गुरुवार रात 10 बजे की है। इस पूरे घटनाक्रम में आगजनी करने वाले तीन लोग भी झुलस गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि रेप और मर्डर से गुस्साए पीड़ित पक्ष के लोगों ने पहले बैठक की। इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी के घर सहित चार लोगों के घरों पर हमला कर दिया। इसमें से एक घर में आग लगा दी और बाकी घरों में जमकर तोड़फोड़ की है। हालांकि, हमलावरों के आने से पहले चारों घरों के लोग मौके से भाग गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर और सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया गया। इसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। गांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल और मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।
नांदरी गांव के एक युवक ने 28 अप्रैल को जगराम नाम के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था कि आरोपी उसकी पत्नी को 27 अप्रैल को चारा भरवाने की बात कहकर ले गया था लेकिन वे खेत में नहीं पहुंचे। इसके बाद युवक ने पत्नी के घर नहीं लौटने पर उसे इधर-उधर और रिश्तेदारी में तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। आरोपी युवक का फोन भी बंद आया और वो घर पर गायब मिला। शिकायत के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की तो लापता महिला का शव 29 अप्रैल को जंगल के पास खेत में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला था।
यह भी पढ़े : किराना-सब्जी की दुकान पर खुलेआम बिकता रहा था अवैध पेट्रोल, पुलिस ने किया 210 लीटर जब्त
इस पर मृतका के पति ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि जगराम मीणा ने दुष्कर्म के बाद उसकी पत्नी की हत्या कर दी। उसकी पत्नी 6 महीने की प्रेग्नेंट भी थी। मामले में पुलिस ने 1 मई को आरोपी जगराम पुत्र बाबूलाल मीणा को हाईवे के पास खेड़ापहाड़पुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया था।