in ,

भाजपा के समर्थन में कोटा की सड़कों पर उतरा जनसैलाब, ओम बिरला ने किया कोटा शहर में रोड शो

People gathered on the streets of Kota in support of BJP, Om Birla did a road show in Kota city.

कोटा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने बुधवार को कोटा में रोड शो (Road show in kota) किया। रोड शो के दौरान भाजपा को भारी बहुमत से जिताने के लिए कोटा की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। ओम बिरला का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया और लोगों ने रिकॉर्ड वोटों से उन्हें जिताने का ऐलान किया।

कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी ओम बिरला ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कोटा शहर में रोड शो किया। रोड शो की शुरुआत सुबह नयागांव से हुई। भारी भीड़ के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आंवली रोझड़ी होते हुए रणबंका चौराहे तक कमल के निशान पर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। इसके बाद स्टेशन क्षेत्र में भीमगंजमंडी थाने से शीतलामाता मंदिर होते हुए दीपक पान भंडार तक ओम बिरला ने रोड शो निकाला। स्टेशन क्षेत्र के लोगों ने पिछली बार से भी ज्यादा वोटों से भाजपा को जिताकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और ओम बिरला को कोटा से सांसद बनाने की हुंकार भरी।

इसके बाद ओम बिरला का काफिला डीसीएम क्षेत्र में पहुंचा जहां डीसीएम चौराहे से पॉवर हाउस चौराहा और एसएसएफ चौराहा होते हुए कंसुआ चौराहे तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों ने जगह-जगह ओम बिरला और भाजपा कार्यकर्ताओं पर फूलों की बारिश कर उनका भव्य स्वागत किया। डीसीएम क्षेत्र के लोगों ने भाजपा को रिकॉर्ड मतों से ओम बिरला को जिताकर फिर से लोकसभा भेजने की बात कही। भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला और भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का काफिला इसके बाद छावनी इलाके में पहुंचा जहां गोयल धर्मशाला से बृजवासी मिष्ठान तक ओम बिरला ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलकर लोगों से शत प्रतिशत मतदान की अपील की।

छावनी के लोगों ने भव्य स्वागत करते हुए कहा कि सड़क पर जितने फूल बिखरे हैं उससे ज्यादा वोट 26 अप्रैल को छावनी के लोग ईवीएम में भर देंगे। भाजपा को भारी बहुमत से जिताकर ओम बिरला को लोकसभा पहुंचाएंगे। इसके बाद बापूनगर से महाराणा प्रताप चौराहा, विजय वीर क्लब, नाकाचुंगी चौराहा और नान्ता चौराहा होते हुए करणी नगर तक रोड शो निकला।

रोड शो के दौरान ओम बिरला ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्र के नवनिर्माण का चुनाव है। नरेंद्र मोदी के रूप में देश को फिर से ऐसा प्रधानमंत्री चुनना है जो भारत को विकसित राष्ट्र बना सके। देश आर्थिक रूप से दुनिया का तीसरा प्रमुख राष्ट्र बनेगा तो निश्चित ही भारतवासियों की उन्नति होगी। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक स्वर्ण काल है।

यह भी पढ़े : जिनकी खुद की गारंटी नहीं थी, वह गारंटियां दे रहे थे, कांग्रेस झूठ और लूट तक सीमित- भजन लाल शर्मा

रोड शो के दौरान पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर, विधायक संदीप शर्मा, विधायक कल्पना देवी और भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Jan Sangharsh - sought votes by taking out Jan Samarthan Yatra, Gunjal said - Election Commission's silence is surprising

जन संघर्ष- जन समर्थन यात्रा निकाल कर मांगे वोट, गुंजल बोले- चुनाव आयोग की चुप्पी आश्चर्यजनक

Lok Sabha Elections 2024: Campaigning for the second phase of Lok Sabha elections stopped, many restrictions came into force

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थमा, कई पाबंदिया हुई लागू