जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) में जमकर जोर आजमाइश चल रही है। इस बीच भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ लाल मीणा (Cabinet Minister Kirod Lal Meena) ने रविवार को सियासत में भूचाल ला दिया है। उन्होंने अपनी ही सरकार में ERCP योजना को लेकर जल संसाधन विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप (Serious allegations of corruption on water resources department) लगाए हैं। मंत्री किरोड़ी लाल के इन आरोपों के बाद सियासत में खलबली मच गई है। इसको लेकर मंत्री किरोड़ी लाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र लिखकर मामले से अवगत करवाया और कार्रवाई की मांग की है।
दूसरे चरण के मतदान से पहले किरोड़ी लाल के बयान ने सियासी बवाल पैदा कर दिया है। किरोड़ी लाल ने जल संसाधन विभाग में हुए भ्रष्टाचार के मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर करोड़ों के भ्रष्टाचार होने की जानकारी दी है। उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने अलवर शहर से मुख्य मार्ग की जमीन ERCP को हस्तांतरित करने में खसरा नंबर 44 को अनुचित तरीके से नीलाम कर दिया। इस दौरान मीणा ने आरोप लगाया कि 50 करोड़ रुपये की जमीन को मात्र 9 करोड़ में बेच दिया गया।
किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया है कि 50 करोड़ की जमीन मात्र 9 करोड़ में बेच दी है। अलवर जिला कलेक्टर को भी जमीन बेचे जाने की जानकारी नहीं है। दिल्ली की एक कंपनी से ERCP आयोग के अधिकारियों ने साठगांठ कर बाजार भाव में जमीन की कीमत कम दामों पर बेचकर सरकार को 35 करोड़ का चूना लगाया है। किरोड़ी लाल पत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि जमीन बेचान में करोड़ों का खेल हुआ है। भूमि के अनियमित बेचान को निरस्त करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़े : पार्लर में काम कर रही युवती का होटल सनसिटी में मिला शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
250 थानेदार और पकड़े जाएंगे- किरोड़ी लाल
पेपर लीक मामले में भी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से बड़ा बयान दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार ने पेपर लीक मामले में 38 फर्जी थानेदारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। उन्होंने लोगों से सवाल किया कि आपने कभी थानेदार को गिरफ्तार होते हुए देखा है, लेकिन भजनलाल सरकार में ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि मैंने एसओजी को 200 से ढाई सौ फर्जी थानेदारों की सूची सौंपी है। इसके साथ उनके फर्जी होने का प्रमाण भी है। अब इन फर्जी थानेदारों को भी पकड़ा जाएगा।