जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर विभिन्न टीमों ने जयपुर-जालोर में छापेमारी (Raids in Jaipur-Jalore) की। एसीबी ने दी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड (The Central Cooperative Bank Limited) के तत्कालीन प्रबंध निदेशक केके मीणा (हाल निलंबित) व अन्य के खिलाफ दर्ज मामलों कार्रवाई करते हुए छापे की यह कार्रवाई की गई।
ACB के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त कार्य महानिदेशक) ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को एक शिकायत मिली थी कि आरोपी प्रबंधक निदेशक केके मीणा द्वारा वरिष्ठ प्रबंधक (रिटायर्ड) जसाराम व उनके पुत्र प्रवीण मीणा के मार्फत रिश्वत के रूप में 40 लाख रुपए प्राप्त कर परिचितों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई।
इस शिकायत का सत्यापन किया जाकर भ्रष्टाचार का मामला बनना पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी पुलिस निरीक्षक पदमपाल सक्षम न्यायायल से वारंट प्राप्त कर टीमों के साथ छापे की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़े : UPSC Result 2023: राजस्थान के दो दर्जन से ज्यादा होनहारों ने फहराया सफलता का परचम
तलाशी में आरोपी केके मीणा के जयपुर स्थित आवास से आवासीय भूखंडों के 131 पट्टे, 704 ग्राम सोने के आभूषण, करीब चार किलो चांदी व सात लाख रुपए के डायमंड आभूषण मिले हैं। संदिग्ध आरोपी जसाराम के जालोर स्थित आवास से 52 लाख रुपए की एफडी, 22 तोला स्वर्ण आभूषण, 4 किलो चांदी, दो लाख रुपए नकदी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया जा सकता है।