in ,

राहुल गांधी कल आएंगे जोधपुर, कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा के लिए फलोदी में करेंगे संबोधित

राजस्थान के विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में अपना पूरा दमखम लगाकर कांग्रेस आपे प्रत्याशियों को जिताने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कल जोधपुर में कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा के समर्थन में फलोदी में जनसभा (Public meeting in Phalodi in support of Karan Singh Uchiyarda of Congress) को संबोधित करेंगे ।

कांग्रेस के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार जनसभाएं करते हुए मोदी सरकार की 10 साल की असफलताएं बताने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी फलोदी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिसकी तैयारी को लेकर आज पार्टी के नेताओं ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी। पार्टी ने बताया कि राहुल गांधी गुरूवार दोपहर 2 बजे फलोदी के शैतान सिंह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसकी क्षमता 30000 से 35000 की है। वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा के साथ-साथ गांव धनिया से आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

यह भी पढ़े :  देश से पहले अपने क्षेत्र की भी उपलब्धियां बताए बिरला- गुंजल

पार्टी के नेताओं ने मीडिया को बताया कि गांधी परिवार से यह तीसरा सदस्य लंबे समय बाद फलोदी आ रहा है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी फलोदी आ रहे हैं, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही समूचे फलोदी जिले में अपने नेता को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL 2024 Points Table: पंजाब किंग्स को हराकर टॉप-5 में सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स टॉप पर बरकरार

प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, दोनों के शव कुएं में मिलने से फैली सनसनी