in ,

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना की गिरफ्तारी से राजपूत समाज आक्रोशित

राजस्थान के करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना को गिरफ्तार (National President of Karni Sena Mahipal Singh Makrana arrested) करने से राजनेतिक पारा चढ़ा है। मकराना की गिरफ्तारी पर राजपूत समाज आक्रोशित है। श्री राजपूत सभा अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई ने गुजरात सरकार से तुरंत रिहा करने की मांग करते हुए कहा कि मकराना को तुरंत रिहा करों, नहीं तो सड़कों पर आंदोलन होगा। भाजपा राजकोट से किसी अन्य उम्मीदवार को खड़ा करने की मांग की है।

जयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए एक्स पर लिखा- करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना की गिरफ्तारी पूरी तरह से गैर कानूनी है। लोकतंत्र पर कुठाराघात है। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि तुरंत रिहा किया जाए।

पहले हिरासत में लिया था
इससे पहले आज अहमदाबाद में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल मकराना को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। महिपाल मकराना को जैसे ही पुलिस की गाड़ी में बैठाया इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई है। करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल मकराना के समर्थकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में सरखेज पुलिस ने राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना को शहर पहुंचने पर हिरासत में ले लिया गया। मकराना क्षत्रिय समुदाय के आंदोलन का समर्थन करने के लिए गुजरात पहुंचे थे। क्षत्रिय समाज पर टिप्पणी के बाद राजकोट सीट से बीजेपी उम्मीदवार पुरूषोत्तम रूपाला की उम्मीदवारी वापस लेने की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़े : फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भाव, अब राजस्थान में घट रहे BJP के आंकड़ो ने बढ़ाई टेंशन

जानिए क्या है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री और गुजरात के राजकोट से बीजेपी प्रत्याशी पुरूषोत्तम रुपाला ने रजवाड़ों के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें क्षत्रिय समाज से भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार पुरूषोत्तम ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि तत्कालीन महाराजाओं ने विदेशी शासकों और अंग्रेजों के उत्पीड़न के आगे घुटने टेक दिए थे और यहां तक कि अपनी बेटियों का विवाह भी उनसे कर दिया। इस बयान के बाद गुजरात में क्षत्रिय समुदाय ने पुरुषोत्तम रुपाला का कड़ा विरोध किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL 2024 : खुलेआम RR Vs RCB मैच के टिकट की हुई कालाबाजारी! 1200 का टिकट 4 हजार रुपए तक बिका

राजस्थान में दो नाबालिग बहनों से रेप की घटना, बदनामी के डर से दोनो ने दी जान, प्रदेश हुआ शर्मसार!