लोकसभा चुनाव के प्रचार में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी ने अपने तमाम दिग्गजों को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है। राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे हो चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस में अभी तक चुनाव प्रचार को लेकर सुस्ती छाई हुई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चितौड़गढ़ नामांकन रैली में आए। वहीं 6 अप्रैल को मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी जयपुर में सभा कर चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं।
भाजपा के इन बड़े नेताओं के दौरे तय
इधर, बीजेपी में पीएम नरेंद्र मोदी दो, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की प्रदेश में एक-एक चुनावी सभा हो चुकी है। इतना ही नहीं अगले 7 दिन में मोदी -योगी सहित भाजपा के 7 से ज्यादा बड़े नेताओं के दौरे तय हो गए हैं। चुनाव प्रचार प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों के दौरे लगातार जारी है। एक तरफ कांग्रेस में खड़गे, सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी के आलावा कोई नेता नहीं जो प्रचार के लिए आ रहा हो, इसमें भी इन्हे सुनने के लिए कोई जनता आने वाली नहीं है। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी को देखने को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ रहा है, देश की जनता ने मन बना लिया है अपने लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आएगें राजस्थान
पंचारिया ने कहा स्टार प्रचारकों के दौरे और बढ़ेंगे, पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्र में पीएम मोदी सहित नए बड़े नेताओं के दौरे तय हो रहे हैं। इसी कड़ी में 6 अप्रैल को पीएम मोदी पुष्कर में सभा करेंगें। इसके बाद 7 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोलायत और पिलानी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं, इसी दिन राजनाथ सिंह जयपुर में मीडिया ब्रीफिंग भी करेंगे। इसी दिन 7 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान दौरे पर रहेंगे, योगी सीकर, भरतपुर और दौसा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं, इसी सप्ताह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हनुमानगढ़ के संगरिया में जनसभा का कार्यक्रम तय हो रहा है। इसी सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बीकानेर और नितिन गडकरी का जयपुर ग्रामीण और गंगानगर का दौरा प्रस्तावित है, इसके बाद 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा में भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल के समर्थन में रोड शो करेंगे।
बीजेपी नेता पहले चरण के चुनाव के लिए एक के बाद एक रोड शो और जनसभा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अभी तक कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को छोड़कर किसी भी केंद्रीय नेता की सभा और रैली आयोजित नहीं हुई है। हालांकि 6 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस की सोनिया-प्रियंका गांधी की जनसभा के जरिये चुनावी शंखनाद करेंगी।
यह भी पढ़े रामगंजमंडी क्षेत्र में बोले गुंजल : कोटा में एयरपोर्ट मोदी जी की नहीं बिरला जी की गारंटी थी
इस सभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे। देखा गया है कि चितौड़गढ़ को छोड़ दे तो मतदान के लिए नामांकन के दौरान कांग्रेस के किसी भी प्रत्याशी के नॉमिनेशन के समय कोई केंद्रीय नेता मौजूद नहीं रहा, कुछ जगहों पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने नामांकन सभाओं जरिये कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम किया।