in

रामगंजमंडी क्षेत्र में बोले गुंजल : कोटा में एयरपोर्ट मोदी जी की नहीं बिरला जी की गारंटी थी

कोटा। कोटा बूंदी लोकसभा (Kota Bundi Lok Sabha) से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल (Congress candidate Prahlad Gunjal) ने शुक्रवार को रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र (Ramganjmandi assembly constituency) के गुंदी, सोहनखेड़ा, भीमपुरा, बुरनखेड़ी, गोयंदा, मुंडिया, रावली, जगपुरा, हेमलखड़ी, जुल्मी, अमरपुरा, खैराबाद सहित कई गांवो में जनसंपर्क किया। इस दौरान प्रहलाद गुंजल के स्वागत को लेकर ग्रामीण उत्साहित नजर आये। रामगंजमंडी से विधायक रहे गुंजल को पुनः मतदाताओ के बीच पहुंचे है।

ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए गुंजल ने कहा कि बिरला जी 10 साल से कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से सांसद है पर उनके पास बताने के लिये एक भी उपलब्धि नहीं हे। गुंजल ने कहा कोटा में जिस एयरपोर्ट की बात बिरला जी कर रहे हैं वह मोदी जी की नहीं बिरला जी की गारंटी थी, मोदी जी ने बजट पेश करते समय देश में जिन 50 एयरपोर्ट की घोषणा की थी उसमें कोटा का नाम ही नहीं था। बिरला जी पिछले 10 साल से कोटा की जनता को झूठा आश्वासन दे रहे हैं, एयरपोर्ट नहीं आने पर चुनाव नहीं लड़ने की बात कहने वाले बिरला जी 2019 का चुनाव लड़ चुके हैं और अब फिर 2024 चुनाव भी लड़ रहे हैं। गुंजल ने रामगंजमंडी में अपने पांच साल के विधायक कार्यकाल के कामकाज के आधार पर जनता से आशीर्वाद मांगते हुए बिरला जी को चुनौती दी की पहले अपने दस सालो के कामों का हिसाब दे उसके बाद जनता से आशीर्वाद मांगे।

उन्होंने कहा कि बिरला जी के पास 10 सालों में एकमात्र उपलब्धि ऐसी नहीं है जिसे उन्होंने इस प्रचार के दौरान जनता को बताई हो। बिरला जी सिर्फ मोदी जी के नाम पर वोट मांग रहे हैं कोटा बूंदी की जनता उनसे बार-बार अपने संसदीय क्षेत्र की उपलब्धियां के बारे में पूछ रही है । बिरला जी कह रहे हैं इस बार जीता दो सब काम कर दूंगा, गुंजल ने कहा की बिरला जी 2019 से 2024 तक आप देश के सर्वाेच्च पद पर रहे तब आप कुछ नहीं कर पाए अब आप दोबारा वहां पहुंचने वाले नहीं हो।

रामगंजमंडी क्षेत्र के मतदाताओं से गुंजल ने कहा कि आपने अपने बेटे को पहले भी आशीर्वाद दिया था, तो मेरे 5 साल के काम और बिरला जी के 10 साल के कामों की तुलना कर लेना यदि आपको लगे कि आपके बेटे ने आपके क्षेत्र के लिए काम किया है तो मुझे आशीर्वाद देना। उन्होंने कहा कि यह चुनाव अभिमान व स्वाभिमान के बीच है वहीं दूसरी तरफ धनबल और जनबल की लड़ाई भी चुनाव में है । उन्होंने कहा कि मैं अभी राष्ट्रीय मुद्दों की बात नहीं करूंगा आप मुझे जिताकर देश की पार्लियामेंट में भेजें मैं वहां पर राष्ट्रीय मुद्दों की बात करूंगा । जनसंपर्क के दौरान प्रहलाद गुंजल का ग्रामवासियों ने जगह-जगह साफा पहनाकर, फूल मालाओं से स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत हो गुंजल ने कहा की वर्षों बाद आपका बेटा आपसे पुनःआशीर्वाद मांगने आया है मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से आपने पहले आशीर्वाद दिया था इस बार भी मुझे पुनःआशीर्वाद देंगे।

यह भी पढ़े : राजस्थान के सरकारी दफ्तरो में जींस-टीशर्ट पहनने पर बैन, आदेश नहीं माना तो होगी..

जनसमपर्क के दौरान महेंद्र राजोरिया, देवेंद्र सिंह गोयंदा, अजीत पारेख, हुकुम बाफना, ब्लॉक अध्यक्ष शराफत खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने की आत्महत्या, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

मोदी 3.0 में होंगे और भी मजबूत निर्णय- बिरला, बूंदी के केशवरायपाटन क्षेत्र में किया जनसम्पर्क