बूंदी। कोतवाली थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना (Embarrassing incident in relationship) सामने आई है। यहां 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी (underage teenager) के साथ उसी का सगा जीजा पिछले 8 महीने से दुष्कर्म (Her own brother-in-law has been raping her for the last 8 months) कर रहा था। किशोरी जब 2 माह की गर्भवती हुई तब परिजनों को पता चला। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी जीजा को डिटेन कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता किशोरी का मेडिकल करवा लिया है और उसको बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया है। मेडिकल जांच में बालिका को 2 माह का गर्भवती (2 months pregnant) होना पाया।
पीड़िता ने बाल कल्याण समिति को बताया कि उसका जीजा लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। उसने धमकी दी थी कि अगर किसी से भी इसके बारे में चर्चा की तो जान से मार देगा। पुलिस ने किशोरी के बयान के आधार पर पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, इसके बाद आरोपी जीजा को डिटेन कर लिया है।
परिजनों के अनुसार आरोपी जीजा पिछले 8 महीनों से डरा-धमकाकर पीड़िता से जबर्दस्ती दुकर्म कर रहा था। गर्भ ठहरने के बाद पूरा मामला खत्म करने के मकसद से आरोपी जीजा किशोरी को लेकर फरार हो गया। इसके बाद नाबालिग की मां को घटना की जानकारी लगी। उसने जैसे-तैसे अपनी बेटी की तलाश की और फिर उससे प्यार से बातचीत कर पुछा तो पीड़िता ने रोते हुए पूरी घटना बताई तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद पीड़िता के साथ मां कोतवाली थाने पहुंची और जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case filed against brother-in-law) करवाया।
दोनों बेटियों का जीवन बर्बाद कर दिया
अपनी छोटी नाबालिग बेटी के साथ कुकर्म कर विश्वास तोड़ने पर पीड़िता की मां ने कहा कि ऐसे दुष्कर्मी व्यक्ति को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हमने भरोसा कर बड़ी बेटी का रिश्ता इस व्यक्ति के साथ किया था। लेकिन आरोपी ने हमारी दोनों बेटियों का जीवन बर्बाद कर दिया। हमने आरोपी को बेटा समझकर घर में पनाह दी थी।
हमें पता नहीं था कि का जिस थाली में खा रहा है, एक दिन उसी में छेद कर देगा। छोटी बेटी से कुकर्म करने के बाद दो माह का गर्भ भी ठहर गया। पीड़िता ने मां को बताया कि कई बार उसने बताने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देता था। जैसे ही मां मजदूरी करने जाती तो आरोपी नाबालिग से दुष्कर्म करता था।
आरोपी पीड़िता को कोटा ले गया
पीड़िता की मां ने बताया कि पिछले साल ही बड़ी बेटी की शादी की थी। आरोपी घर जवाई के रूप में रह रहा था। पीड़िता की मां के अनुसार मैं मजदूरी के लिए बसोली क्षेत्र के किसी गांव में चली गई थी। काम ज्यादा था तो मुझे वहां 20 से 25 दिन रुकना पड़ा। तभी बड़ी बेटी का फोन आया कि आरोपी घर जवाई छोटी बहन को लेकर चला गया है। तलाश की तो पता लगा कि वह आरोपी के भाई के पास कोटा में रुके हुए हैं। हम कोटा जाकर अपनी छोटी बेटी को लेकर आए।
यह भी पढ़े : खुद के अपहरण की साजिश रचने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, रूस से MBBS करना चाहती थी युवती
ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, समाज को जागरूक बनना होगा- पोद्दार
बाल कल्याण समिति बूंदी अध्यक्ष सीमा पोद्दार ने कहा कि नाबालिग किशोरी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसके सगे जीजा द्वारा पीड़िता से दुष्कर्म करना सामने आया है। नाबालिग को 2 माह का गर्भ भी है। ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हों, इसके लिए समाज को जागरूक बनना होगा।