in ,

रोडवेज बस व स्कॉर्पियो कार की आमने- सामने भिड़ंत, आधा दर्जन घायल, महिला का मंगल सूत्र चोरी

बूंदी। जिले के देईखेड़ा थाना इलाके में मेगा हाइवे आजन्दा मोड़ पर कोटा डिपो की रोडवेज बस व स्कॉर्पियो कार की आमने सामने भिड़ंत (Head-on collision between roadways bus and Scorpio car) हो गई। हादसे में कार सवार करीब आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें कापरेन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया।

कापरेन 108 एम्बुलेंस के ईएमटी गौरव सिंह व पायलेट रामसिंह ने बताया की हरियाणा के सोनीपत निवासी सुनील चौधरी के परिवार के 8 सदस्य कार में सवार होकर उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान मेगा हाइवे पर आजन्दा मोड़ के निकट सामने से आ कोटा डिपो की रोडवेज बस व कार में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। सूचना पाकर कापरेन 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुँची ओर घायलों को कापरेन अस्पताल पहंुचाया। हादसे में कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया है।

दुर्घटना में कार चालक सुनील चौधरी, अमन कुमार(30) पुत्र सुनील चौधरी के सिर व हाथ पर चोट आने से गंभीर घायल हुआ है। गौरव(24), सुशीलाबाई(40), तन्वी(7), दीक्षित(19), अर्पित कुमार (14), आर्यन (22) हाथ, पैर में चोट आने से घायल जो गए। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। क्षतिग्रस्त बस एवं कार को एक तरफ हटा कर रास्ता बहाल करवाया गया।

दर्जनों हादसों के बाद भी नही चेता प्रशासन
ग्रामीण भेरू सिंह व देईखेड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश व्यास ने बताया कि आजन्दा में मेगा हाइवे सड़क पर बहुत ही विकट मोड़ है, इसकी दोनो साइडों में बम्बूलों व बड़ी हुई झाड़ियों के चलते मोड़ पर सामने से आने वाले वाहन नज़र नही आते और हादसे का शिकार हो जाते है। जबकि यहां ब्रेकर व डिवाइडर बनाने के लिये कई बार प्रशासन से मांग कर चुके है। परन्तु दर्जनों हादसे होने के बावजूद प्रशासन नही चेता है।

बस में यात्रा कर रही महिला का मंगलसूत्र तोड़ा
नैनवां। रोडवेज बस में बैठकर यात्रा कर रही महिला का अज्ञात व्यक्ति ने मंगलसूत्र तोड़ लिया। महिला को मंगलसूत्र टूटने का पता बस से उतरने के बाद लगा। सहन गांव निवासी महिला महिला ने नैनवां थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह दोपहर को देई से रोडवेज बस में बैठकर आ रही थी। उसने गले में 7 ग्राम सोने का मंगलसूत्र (7 gram gold mangalsutra) पहन रखा था। देई से नैनवां के बीच किसी ने उसका मंगलसूत्र तोड़ लिया।

यह भी पढ़े पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही, अवैध हथकड शराब बनाने की भट्टियां व 3000 लीटर वाश नष्ट की

बस स्टैंड पर बस से उतरकर नैनवां के देईपोल चुंगी नाके पर पहुंची तब गले में पहन रखी डोरी तो लटक रही थी, लेकिन उसमें लगा सोने का मंगलसूत्र का पैंडल गायब था। किसी ने मंगलसूत्र चोरी कर लिया। इधर थानाधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि महिला ने मंगल सूत्र चोरी (Woman stole Mangal Sutra) होने की रिपोर्ट दी है, जिसकी जांच की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही, अवैध हथकड शराब बनाने की भट्टियां व 3000 लीटर वाश नष्ट की

पुलिस कप्तान ने किया बनेठा थाने का निरीक्षण, बैठक लेकर अपराध रोकथाम के दिए निर्देश