in

पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही, अवैध हथकड शराब बनाने की भट्टियां व 3000 लीटर वाश नष्ट की

बूंदी। पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही (Joint action by police and excise department) करते हुये अवैध हथकड शराब (Bootleg liquor) बनाने की भट्टियों व उपकरणो को नष्ट कर प्लास्टिक ड्रमों में मिली करीब 3000 लीटर वाश को मौके पर ही नष्ट (3000 liters of wash destroyed on the spot) करने की कार्रवाही को अंजाम दिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर एवं आदर्श आचार संहिता की पालना में शंकरलाल वृताधिकारी नैनवा के नेतृत्व में देई थाना क्षेत्र में पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये अवैध हथकड शराब बनाने की भट्टियों व उपकरणो को नष्ट कर प्लास्टिक के इमो में मिली करीब 3000 लीटर वाश को मौके पर ही नष्ट करने में सफलता प्राप्स की गई।

पुलिस ने ग्राम खानिका व मोतीपुरा में अवैध हथकड शराब की सूचना मिलने पर रविवार को प्रातःकाल समय 4.30 बजे शंकरलाल वृताधिकारी नैनवा के नेतृत्व में थानाधिकारी थाना देई युद्धवीरसिह मय पुलिस जाप्ता व थानाधिकारी थाना करवर राजाराम मय पुलिस जप्ता व थानाधिकारी थाना नैनवा महेन्द्र मय पुलिस जाप्ता व आरएसी जाप्ता व प्रेमकुमार पु.नि.आबकारी निरोधक दल नैनवा प्रहलाद राम पी.ओ. लाखेरी, शिवप्रताप सिह पी.ओ. हिण्डोली व हंसराज पी.ओ. बून्दी मय जाप्ता के साथ ग्राम खानिका व मोतीपुरा के घने, गहरे गुफा टाईप कंटीले जंगलो में संयुक्त रुप से रेड डाली गई जिसमे अवैध हथकड शराब बनाने की भट्टियों व उपकरणो को नष्ट किया तथा प्लास्टिक के ड्रमो मे मिली करीब 3000 लीटर वाश को मौके पर ही नष्ट किया गया।

यह भी पढ़े Bundi : आवारा गोवंश के हमले से एक ओर युवक की मौत, कब जागेगा नगर परिषद प्रशासन!

उक्त कार्यवाही में करीबन 150 अधिकारी व जवानो द्वारा कडी मेहनत व लगन से पहाडो व घने,गहरे कंटीले जंगलो मे अवैध हथकड शराब बनाने की भट्टियो व उपकरणो की तलाश कर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

घर के बाहर खेल रही ढाई वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास

रोडवेज बस व स्कॉर्पियो कार की आमने- सामने भिड़ंत, आधा दर्जन घायल, महिला का मंगल सूत्र चोरी