बूंदी। लोकसभा आम चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मध्यनजर हिण्डोली थाना क्षैत्र मे नाकाबन्दी के दौरान एफएसटी व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप् से शनिवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में 8 लाख 50 हजार की नगदी जप्त (Cash worth Rs 8 lakh 50 thousand seized) की है।
जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया की लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध हथियार, बहुमुल्य धातुओ आदि की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति उमा शर्मा के सुपरविजन मे अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश दिये थे। वृताधिकारी वृत हिण्डोली घनश्याम के निकटतम सुपरविजन मे पवन कुमार पुनि. थानाधिकारी थाना हिण्डोली मय पुलिस टीम व एफएसटी टीम द्वारा संयु्क्त कार्यवाही करते हुए शनिवार सुबह पहली कार्रवाई करते हुए किशोरपुरा टोल प्लाजा नाकाबन्दी के दौरान 3.50 लाख रुपये की नगदी जप्त करने मे सफलता प्राप्त की।
पुलिस थाना हिण्डोली के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम व एफएसटी टीम द्वारा किशोरपुरा टोल प्लाजा पर संयुक्त नाकाबन्दी के दौरान टीम ने एक वैगनआर कार को रुकवाकर चैक किया तो कार की डिग्गी मे कुल 3,50,000 रुपये नगदी मिली। नगदी के संबंध मे परिवहन कर्ता से पुछताछ की गई तो कोई सन्तोषजनक जवाब नही दे पाया न ही नकदी के वैध दस्तावेज दिखा पाया, तत्पश्चात नगदी को नियमानुसार जप्त किया गया।
यह भी पढ़े : सवाई माधोपुर मित्रपुरा थाना पुलिस ने 71 पव्वे अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
वहीं दूसरी कार्रवाही शनिवार शाम 6ः 30 बजे नेशनल हाईवे टोल प्लाजा हिंडोली किशोरपुरा नाका पर घनश्याम पुलिस उपाधीक्षक अधिकारी हिंडोली के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2024 स्वतंत्र निष्पक्ष कराने आचार संहिता की पालना में नाकाबंदी की गई। इस पर जयपुर की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी को रूकवाकर चैक किया गया। चैकिंग में रविकांत टेकरीवाल पुत्र बनवारी लाल टेकरीवाल निवासी झुंझुनू की स्कॉर्पियो गाड़ी कब्जे में 5 लाख रूपये नगद पाए गए। रविकांत टेकरीवाल रकम के बारे में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने व संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर 5 लाख रूपये की राशी रुपए जप्त कि गई।