in ,

कांग्रेस के गुंजल ने भरा नामांकन, डोटासरा और रंधावा सहित कई नेताओं ने बोला BJP पर हमला

कोटा। कोटा- बूंदी संसदीय सीट (Kota- Bundi parliamentary seat) से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल ने आज नामांकन दाखिल किया (Congress candidate Prahlad Gunjal filed nomination today)। गुंजल के नामांकन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, विधायक शांति धारीवाल, अशोक चांदना, हरिमोहन शर्मा, सीएल प्रेमी, चेतन पटेल, शिवकांत नन्दवाना, राखी गौत्त्म, क्रांति तिवारी, पूर्व विधायक भरत सिंह, पुर्व सांसद रामनारायण मीणा आदी शामिल हुए। नामांकन रैली में हाड़ौती की पुरी कांग्रेस एकजुट नजर आई। गुंजल ने मुहर्त समय लगभग दोपहर सवा दो बजे नामांकन दाखिल किया।

यह अच्छा मौका है, बिरला को जितने नहीं देगें- डोटासरा
कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल की नामांकन रैली के बाद सर्किट हाउस के नजदीक आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (PCC Chief Govind Singh Dotasara) ने कहा कि जिस व्यक्ति ने हमारे नेता राहुल गांधी की सदस्यता खारिज की थी, उसको हराकर बदला लेने का यह सही मौका है। ऐसे व्यक्ति को संसद नहीं पहुंचने देना है।

डोटासरा ने कहा कि आप सब मिलकर लड़ेगें और जितेगें, लोकसभा में कोटा का डंका बजाएगें। उन्होने कहा ये मुकाबला केवल कांग्रेस और बीजेपी के बीच में नहीं है। ये मुकाबला उन लोगो के बीच है जिन्हों हमारे कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खारिज की थी, ओम बिरला से बदला लेने का यह अच्छा मौका है। उसे जितने नहीं देंगे। ओम बिरला ने एक ही दिन में हमारे 150 सांसदों की सदस्यता रद्द की थी और 18 कानून पारित कर लिए थे, यह लोकतंत्र को खत्म करने के लिए अलोकतांत्रिक कार्य किया गया था।

हमारे खाते सीज कर सकते हैं, वोट नहीं – रंधावा
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Rajasthan Pradesh Congress in-charge Sukhjinder Singh Randhawa) ने कहा कि प्रहलाद गुंजल पूरी तरह से हमारे हो गए हैं और अब यह हमारे प्रत्याशी के रूप में हाथ के निशान चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से जीत कर अब यह पार्लियामेंट में कांग्रेस की आवाज बुलंद करेंगे।इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं मोदी सरकार को चुनौती देता चाहता हूं कि वह हमारे खातों को सीज कर सकती है। हमारे नोट सीज कर सकती है, लेकिन हमारे वोटों को सीज नहीं किया जा सकती। जिस तरह की भीड़ इस रैली में आई है, उससे साफ है कि कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और कोटा-बूंदी से प्रहलाद गुंजल को दिल्ली भेजने पर मुहर लगेगी।

बिरला ने हमेशा झूठ परोसा – धारीवाल
पुर्व मंत्री शांति धारीवाल (Former minister Shanti Dhariwal) ने संबोधित कर ओम बिरला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा झूठ परोसा है। पहली बार विधायक बने, तब एमबीएस अस्पताल में मेडिसिन बैंक खोल दिया, कुछ लोगों को दवा मिली, लेकिन वह मेडिसिन बैंक कब, कहां गया, किसी को पता नहीं है। इसके साथ ही जवाहर नगर के एक मंदिर में प्रसादम चला दिया, जहां पर गरीबों को भोजन करने की बात कही, लेकिन अब वह कहां चल रहा है, यह सामने नहीं आ रहा है। राजस्थान में बीजेपी की सरकार आते ही, इस मामले में बिरला का मुंह नहीं खुला. मुकुंदरा में बाघ लाने की बात कहते रहे, लेकिन मुकुंदरा आबाद करने के लिए कुछ भी नहीं किया। कोटा से आईआईटी जोधपुर चली गई, इसका विरोध ओम बिरला ने नहीं किया। 10 साल से इनकी सरकार केंद्र में है और बिरला लोकसभा अध्यक्ष रहे हैं। इन्होंने कोई नई चीज नहीं खोली।

मेरा चुनाव उस व्यक्ति से, जिनका कोटा में सारी संस्थाओं पर कब्जा – गुंजल
प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) ने कहा कि मैं कांग्रेस उम्मीदवार बना हूं और भाजपा छोड़कर कांग्रेस को ज्वाइन किया है, लेकिन मेरे सामने चुनाव लड़ रहा प्रत्याशी बहुत ताकतवर व्यक्ति है। प्रहलाद गुंजल को चारों तरफ से पहले भी घेरा गया था, साथ ही नतमस्तक करने का प्रयास भी किया गया था, लेकिन प्रहलाद गुंजल किसी के सामने नतमस्तक नहीं होगा। प्रभु रामचंद्र जी के मंदिर में ही यह नतमस्तक हो सकता है।

यह भी पढ़े: धारीवाल-गुंजल रात को मिले, दिन में भिड़े और शाम को लिया यूं टर्न, पुर्व मंत्री बोले- पुरी कांग्रेस एक है

गुंजल ने का कि मुझे गुलामी मंजूर नहीं है। मैं ताकतवर ओम बिरला को चुनौती देता हूं, कोटा में सारी संस्थाओं पर कब्जा किया गया है। भाजपा में ऐसी स्थिति है कि पद-प्रतिष्ठा चाहिए तो बिरला के भाइयों के फोटो सर पर लगाने पड़ेंगे। यहां बिरला के भाई भाषण देते हुए कहते हैं कि ओम बिरला पीएम मोदी को भी सीटडाउन करवा देता है। ओम बिरला अपने चेहरे पर लड़ें, इसलिए ही दोनों भाइयों के फोटो अब गायब कर दिए गए हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

आरोपियों को पकड़ कर ला रही पुलिस की टीम पर हमला, दो मुल्जिमों को छुड़ा ले गए हमलावर, चार पुलिस कर्मी चौटिल

Tonk : घर में घुसकर तोड़फोड़ व फायरिंग कर फरार चल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार