in ,

धारीवाल-गुंजल रात को मिले, दिन में भिड़े और शाम को लिया यूं टर्न, पुर्व मंत्री बोले- पुरी कांग्रेस एक है

कोटा। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कोटा में हो रही कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक में हंगामा (Uproar in the meeting of Congress workers) हो गया। भरे मंच पर पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल (Congress candidate Prahlad Gunjal) को सेक्यूलर बनने हिदायत दे दी। जिसके बाद दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। इस दौरान मौजूद दोनों नेतओं के समर्थक भी एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू करने लगे। मामला इतना बढ़ा कि दोनों नेताओं के समर्थक एक-दूसरे हमला करने के लिए भी उतारू हो गए। ये सब देख गुंजल अपने भाषण के बाद धारीवाल से बिना मिले ही मंच से उतर कर चलें गए। हालाकी धारीवाल के बयान से कई कांग्रेस के निष्टावान कार्यकर्ता भी नाराज हो गए।

पुर्व मंत्री धारीवाल ने लिया यूं टर्न
इसके चंद घंटे बाद ही पुर्व मंत्री धारीवाल के सुर बदल गए। उन्हानें मंच से जो कुछ कहा उससे यूं टर्न लेते हुए धारीवाल ने मीडिया से कहा कि कोई मामला नहीं हुआ वह परिवार के अंदर और पार्टी के अंदर की बात थी, अंदर की बात का मतलब यह नहीं होता कोई मतभेद हो- मनभेद हो। बात कहनी पड़ती है, कहते हैं, बाकी सारी कांग्रेस एक है। कांग्रेस को जीताने का हर संभव प्रयास करेगें। हर कांग्रेस का कार्यकर्ता प्रयास करेगा। पत्रकारो पुछा कि आपके आज के बयान के बाद भाजपा सोशल मीडिया पर वो सब चल रहा है, जिस पर धारीवाल ने कहा कि भाजपा का काम ही यही है, झूठ बोलना, उल्टा सीधा प्रचार करना, ये करना वो करना, इसके अलावा काम क्या है भाजपा वालों के पास। कांग्रेस के सभी नेता एक जुट होकर काम करेंगे।

क्यों बदले धारीवाल के सुर?
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस आलाकमान तक पूर्व मंत्री शांति धारीवाल की अनर्गल बयानबाजी का मामला पहुंचा तो वहां नाराजगी जाहिर करने के बाद धारीवाल बैकपुट पर आ गए। और उन्होने आलाकमान के निर्देशानुसार डेमेज कन्ट्रोल करने के लिए मीडिया को बुलाकर कहा- कोई मामला नही हुआ, ना ही कोई झगड़ा। अंदर की बात थी अंदर ही हो खत्म हो गई।

मंच पर ऐसे भिडे़ दोनों नेता
आज कांग्रेस कार्यालय में बैठक के दौरान अपने भाषण में धारीवाल ने मंच से ही गुंजल को वही बातें फिर से बोली। मंच से बोलते हुए धारिवाल ने कहा कि जो भ्रष्टाचार की बात गुंजल ने भाजपा में रहने के दौरान कही थी, या तो उनको साबित करें तभी मेरा समर्थन उनको मिलेगा। इतना कहते ही धारीवाल समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। ये सब देख गुंजल समर्थक भी आग बबूला हो गए। अपने भाषण में धारीवाल ये भी कहा कि भाजपा सांप्रदायिकता की बात करती है, लेकिन अब गुंजल कांग्रेस में आ गए हैं तो उनको सांप्रदायिकता को त्यागना पड़ेगा और सेक्यूलर बनना पड़ेगा। इतना कहते ही गुंजल भी खड़े हो गए और कहा कि आप वरिष्ठ नेता हैं, इस तरह की बातें बोलना आपको शोभा नहीं देता है।

गत् देर रात को दोनों के बीच हुई थी 1 घंटे तक बातचीत
कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने देर रात को पूर्व मंत्री शांति धारीवाल के सिविल लाइन स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक चुनाव को लेकर बातचीत हुई। जानकारी में सामने आया है कि शांति धारीवाल ने 1 घंटे की बातचीत के दौरान गुंजल को कहा था कि जो भ्रष्टाचार के आरोप कांग्रेस सरकार में रहने के दौरान धारीवाल पर लगे हैं, उन आरोपो को या तो गुंजल सिद्ध करें या फिर ये मान ले कि भ्रष्टाचार के सभी आरोप गलत हैं।

यह भी पढ़ेराजस्थान में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, गहलोत-पायलट समेत 40 नेताओं के नाम, देखें पूरी लिस्ट

भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए हैं गुंजल
भाजपा के साथ 35 साल से काम कर रहे प्रहलाद गुंजल कोटा उत्तर से विधायक भी रहे चुके हैं। गुंजल पूर्व मंत्री और मौजूदा कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल को चुनाव में हरा चुके हैं। हाल ही गुंजल ने भाजपा नितियों से परेशान होकर पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का टिकट दे दिया। यहां उनका सामना भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला से है। चुनावी चर्चा को लेकर ही आज कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में दोनो दिग्गज नेता और उनके समर्थक इकठ्ठा हुए थे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बड़ी कार्रवाई : 1.50 करोड़ का 653 KG डोडा पोस्त पकड़ा, सोयाबीन की आड़ में तस्करी करते दो गिरफ्तार

भीलवाड़ा से कांग्रेस ने CP जोशी तो राजसमंद से दामोदर गुर्जर को दिया टिकट, ब्राह्मणों की नाराजगी दूर