कोटा। राजस्थान के कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal, Congress candidate from Kota-Bundi Lok Sabha seat) और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल (Former minister Shanti Dhariwal) की गुरुवार देर शाम को सिविल लाइन स्थित धारीवाल के आवास पर मुलाकात हुई। धारीवाल ने प्रहलाद गुंजल को प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आपको उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस पार्टी के लिए हम सब मिलकर पूरी मेहनत करेंगे।
वहीं प्रहलाद गुंजल ने भी मुलाकात के दौरान कहा कि आपके साथ ही चुनाव लड़ा जाएगा। करीब एक घंटे तक दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही लोक सभा चुनावो की तैयारी को लेकर भी प्रहलाद गुंजल और पूर्व मंत्री धारीवाल ने आगामी रणनीति पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात को लेकर कोटा के राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा है।
कुछ दिन पहले ही प्रहलाद गुंजल ने कांग्रेस जॉइन की थी। जॉइनिंग के वक्त धारीवाल के नहीं पहुंचना भी चर्चा में रहा था। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें कोटा बूंदी लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। लेकिन एक सप्ताह तक दोनो नेता साथ नहीं दिखें तो लोग कई तरह के क्यास लगा रहे थे। अब दोनों धुर विरोधी शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में होने वाली मीटिंग में भी साथ नजर आऐंगे।
प्रहलाद गुंजल ने विधानसभा चुनाव बीजेपी से, कांग्रेस के प्रत्याशी शांति धारीवाल के खिलाफ लड़ा था। हालांकि दो हजार वोटों से गुंजल हार गए थे। गुंजल और धारीवाल के बीच कोटा उत्तर में पिछले तीन चुनाव में आमना सामना हुआ है। गुंजल और धारीवाल दोनों एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते रहे हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव में दोनों दिग्गज नेताओं के बीच मुलाकात के बाद इसकी चर्चा हर ओर हो रही है।