in ,

IPL 2024 का पूरा शेड्यूल जारी, चेपॉक में 26 मई को होगा फाइनल, जानिएं कौनसी टीम किस से भिड़ेगी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के सभी मुकाबले भारत में होंगे। सोमवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बचे हुए कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इससे पहले 21 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा गया था कि चुनावों के कार्यक्रम को देखते हुए बचे हुए मुकाबलों की घोषणा की जाएगी। सबसे खास बात ये है कि दूसरे चरण का पहला मुकाबला भी चेन्नई सुपर किंग्स खेलेगी। 8 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला खेला जाएगा। यानी पहले चरण के तुरंत बाद बिना ब्रेक के दूसरा चरण शुरू होगा।

26 मई को IPL 2024 का फाइनल मुकाबला
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 8 अप्रैल को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। लीग का क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल 24 और 26 मई को चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा (The final will be played on 24th and 26th May at Chepauk, Chennai) । चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के पिछले साल के फाइनलिस्ट होने के कारण, उनके घरेलू स्थानों को प्लेऑफ के लिए चुना गया है और चैंपियंस का फैसला करने के लिए चेन्नई को मेजबानी दे दी गई है।

9 अप्रैल को मोहाली में पंजाब से हैदराबाद भिड़ेगी
पंजाब किंग्स 9 अप्रैल को अपने पूराने होमग्राउंड, यानी मोहाली में इस सीजन का पहला मैच खेलेगी। 10 को राजस्थान की टीम जयपुर में फिर से उतरेगी। 11 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और बेंगलुरु का आमना सामना होगा। 12 को इकाना में लखनऊ और दिल्ली की टक्कर होगी। 13 को मोहाली में फिर से पंजाब उतरेगी और इस बार उनका सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा।

20 अप्रैल को दिल्ली में IPL 2024 का पहला मैच
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर पहला मुकाबला 20 अप्रैल को खेलेगी। अरुण जेटली स्टेडियम में पहले लीग के कार्यक्रम की घोषणा में एक भी मैच नहीं दिए गए थे। दूसरे लीग में 24, 27 अप्रैल को भी दिल्ली अपना मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी। 7 मई को दिल्ली राजस्थान के साथ दिल्ली में मुकाबला करेगी तो 14 को इसी मैदान पर लखनऊ अपने घर में इस सीजन आखिरी बार खेलने उतरेगी।

धर्मशाला और गुवाहाटी में भी 2-2 मुकाबले
गुवाहाटी के बारसपारा को भी दो मैचों की मेजबानी दी गई है। 15 और 19 मई को राजस्थान रॉयल्स अपने दो मैच इस मैदान पर खेलेगी तो पंजाब किंग्स के दो मैच धर्मशाला में होंगे। पंजाब किंग्स 5 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में उतरेगी तो 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इसी मैदान पर उतरेगी।

यह भी पढ़े: IPL 2024, RR vs LSG : संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स पर दिलाई धांसू जीत

आईपीएल 2024 का शेड्यूल (IPL 2024 Schedule)

तारीख मैच वेन्यू
22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई
23 मार्च PBKS vs DC मोहाली
23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता
24 मार्च RR vs LSG जयपुर
24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद
25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु
26 मार्च CSK vs GT चेन्नई
27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद
28 मार्च RR vs DC जयपुर
29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु
30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ
31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद
31 मार्च DC vs CSK वाइजेग
1 अप्रैल MI vs RR मुंबई
2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु
3 अप्रैल DC vs KKR वाइजेग
4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद
5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद
6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर
7 अप्रैल MI vs DC मुंबई
7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ
8 अप्रैल CSK vs KKR चेन्नई
9 अप्रैल PBKS vs SRH मोहाली
10 अप्रैल RR vs GT जयपुर
11 अप्रैल MI vs RCB मुंबई
12 अप्रैल LSG vs DC लखनऊ
13 अप्रैल PBKS vs RR मोहाली
14 अप्रैल KKR vs LSG कोलकाता
14 अप्रैल MI vs CSK मुंबई
15 अप्रैल RCB vs SRH बैंगलोर
16 अप्रैल GT vs DC अहमदाबाद
17 अप्रैल KKR vs RR कोलकाता
18 अप्रैल PBKS vs MI मोहाली
19 अप्रैल LSG vs CSK लखनऊ
20 अप्रैल DC vs SRH दिल्ली
21 अप्रैल KKR vs RCB कोलकाता
21 अप्रैल PBKS vs GT मोहाली
22 अप्रैल RR vs MI जयपुर
23 अप्रैल CSK vs LSG चेन्नई
24 अप्रैल DC vs GT दिल्ली
25 अप्रैल SRH vs RCB हैदराबाद
26 अप्रैल KKR vs PBKS कोलकाता
27 अप्रैल DC vs MI दिल्ली
27 अप्रैल LSG vs RR लखनऊ
28 अप्रैल GT vs RCB अहमदाबाद
28 अप्रैल CSK vs SRH चेन्नई
29 अप्रैल KKR vs DC कोलकाता
30 अप्रैल LSG vs MI लखनऊ
1 मई CSK vs PBKS चेन्नई
2 मई SRH vs RR हैदराबाद
3 मई MI vs KKR मुंबई
4 मई RCB vs GT बैंगलोर
5 मई PBKS vs CSK धर्मशाला
5 मई LSG vs KKR लखनऊ
6 मई MI vs SRH मुंबई
7 मई DC vs RR दिल्ली
8 मई SRH vs LSG हैदराबाद
9 मई PBKS vs RCB धर्मशाला
10 मई GT vs CSK अहमदाबाद
11 मई KKR vs MI कोलकाता
12 मई CSK vs RR चेन्नई
12 मई RCB vs DC बैंगलोर
13 मई GT vs KKR अहमदाबाद
14 मई DC vs LSG दिल्ली
15 मई RR vs PBKS गुवाहाटी
16 मई SRH vs GT हैदराबाद
17 मई MI vs LSG मुंबई
18 मई RCB vs CSK बैंगलोर
19 मई SRH vs PBKS हैदराबाद
19 मई RR vs KKR गुवाहाटी
21 मई क्वालिफायर 1 अहमदाबाद
22 मई एलिमिनेटर अहमदाबाद
24 मई क्वालिफायर 2 चेन्नई
26 मई फाइनल चेन्नई

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

कांग्रेस ने कोटा से गुंजल,अजमेर से रामचंद्र चौधरी, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर, राजसमंद से सुदर्शन सिंह को टिकट

हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा तीसरी बार आमने-सामने, जानें कौन-किस पर भारी