in

कार टायर फटा, डिवाइडर से टकराकर ट्रक में जा घुसी, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

पाली। राजस्थान के पाली में नेशनल हाइवे पर टायर फटने से कार बेकाबू होकर डिवाइर से टकराते हुए सामने आ रही बस से टकराकर पलट गई (Due to burst tyre, the car went out of control, hit the derailer and overturned after colliding with the oncoming bus)। हादसे में पलटी इस कार में एक ही परिवार के करीब 8 लोग सवार थे, जिसमें चार लोगों की जान चली गई (four people lost their lives), कार में बैठे चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एक ही परिवार के मरने वाले चार लोगों का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दुर्घटना के बाद कार के पीछे एक के बाद एक गाड़ियों के लग जाने से भीषण जाम की स्थिति बन गई।

दरअसल, पाली के सुमेरपुर के नेशनल हाइवे सांडेराव सुमेरपुर के बीच के नेतरा पुलिए के पास एक कार जा रही थी. अचानक से उस कार का टायर फट गया। कार बेकाबू हो गई सामने एक डिवाइडर से टकराते हुए ट्रक से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार में बैठे लोगों की चीख पुकार मच गई, जिसे सुनकर लोग मौके पर जुट गए।

हादसे में परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई, जबकि चार और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सुमेरपुर सीओ भूपेंद्र सिंह शेखावत और थाना अधिकारी भारतसिंह रावत सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा भी मौके पर घायलों के हालत जानने के लिए पहुंचे। घटना के बात पूरा परिवार सदमे में है।

यह भी पढ़े: बाड़मेर के टीचर की नींद खराब हुई तो पूरे स्कूल के बच्चों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

सुमेरपुर पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल सुमेरपुर पहुंचा दिया। मृतकों के शवो को मोर्चरी में रखवाया दिया गया है। पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग सुमेरपुर घूमने गए थे, कोसेलाव जाते वक्त नेतरा के पास हादसा हुआ। इस दर्दनाक हादसे का शिकार कंचन, मोहन, महेंद्र कुमार, अरुणा, प्रकाश, प्रतिज्ञा, हितेश और एक गंभीर रूप से घायल महिला हुई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बाड़मेर के टीचर की नींद खराब हुई तो पूरे स्कूल के बच्चों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

कार सर्विस सेंटर खोल बनाई चोर गैंग, डुप्लीकेट चाबी बनाकर-GPS लगाते, फिर करते गाड़ी चोरी