in

बूंदी शहर के बीचोबीच पहुंचा पैंथर, सोते रहे वन अधिकारी, लोगो में फैली दहशत

मानव जीवन की सुरक्षा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला

बूंदी। रविवार सुबह बूंदी शहर बीचों बीच खोजा गेट से आगे कुंभा स्टेडियम रोड़ पर वन्य जीव पेंथर (wild animal panther) के पहुँचने से सनसनी फैल गयी। कुंभा स्टेडियम रोड़ पर निकलते हुये पैंथर एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद (Panther also captured in CCTV camera of a house) हो गया। हालाकिं देर शाम तक वन विभाग की टीम पैंथर को तलाशती रही लेकिन उसकी कहीं कोई मुवमेंट नजर नहीं आई।

मानवाधिकार आयोग से शिकायत
अभ्यारण्य क्षेत्र से जिला मुख्यालय के बीचोबीच वन्यजीव पैंथर के पहुंचने पर मानव जीवन को खतरे (Danger to human life) का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा ने इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के नाम शिकायत दर्ज करवाते हुये इसे मानव जीवन के लिये गम्भीर खतरा बताते हुये वन्य जीवो से बूंदी के लोगो की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

मानव जीवन सुरक्षा सर्वाेपरि हो -चर्मेश शर्मा
मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के नाम दर्ज चर्मेश शर्मा ने कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिये।वन विभाग की लापरवाही से पैंथर अभ्यारण्य क्षेत्र से शहर के बीचोबीच पहुंच गया यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

यह भी पढ़े: Bundi : रोडवेज बस स्टैंड पर गंदगी के अंबार, शोचालय की सड़ान्ध से नाक, मुंह सिकोड़ रहे यात्री

जाँच और कार्यवाही की मांग
शर्मा ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिये कि मानव जीवन के लिये हिंसक वन्य जीव जिला मुख्यालय से सुरक्षित दूरी पर रहे और किसी भी कीमत पर वन्य क्षेत्र से बाहर निकलकर मानव बस्ती शहर या गाँव जहाँ मानव जीवन का निवास है वहाँ पर न पहुंच पाये।इस सारे मामले की जाँच और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये।उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कारण रहे कि पेंथर जैसा हिंसक वन्य जीव बूँदी जिला मुख्यालय पर शहर के बीचोबीच पहुंच गया और वन विभाग के अधिकारी कुम्भकरणी नींद सोते रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

कोटा- बून्दी में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ औषधि नियंत्रण संगठन की बड़ी कार्रवाई

बाड़मेर के टीचर की नींद खराब हुई तो पूरे स्कूल के बच्चों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल