in

शराब पीने के बाद ओरल सेक्स का युवक दबाव बनाने लगे दो दोस्त, बात नहीं मानी तो कर दिया मर्डर

After drinking alcohol, two friends started pressurizing a young man for oral sex, when he did not agree, he committed murder.

बारां। जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बीते दिनों सूखे पड़े तालाब में एक व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जब जांच शुरू की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या उसके दो दोस्तों ने कर दी थी (The young man was murdered by his two friends)। हत्या इसलिए की गई थी, क्योंकि मृतक ने ओरल सेक्स से इनकार कर दिया था (The deceased had refused oral sex)। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

एजेंसी के अनुसार, पुलिस को नौ दिन पहले 40 साल के ओम प्रकाश बैरवा नाम के व्यक्ति की उसके दो दोस्तों ने ओरल सेक्स करने से इनकार करने पर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को सूखे तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि दूसरे ने गिरफ्तारी के डर से जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके कारण उसे पुलिस सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बारां जिला पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि ओम प्रकाश बैरवा 26 फरवरी को बारां शहर थाना क्षेत्र में मृत मिला था। तकनीकी जांच और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बारां शहर के रहने वाले 32 वर्षीय मुरलीधर प्रजापति और सुरेंद्र यादव को पकड़कर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने मुरलीधर प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान मुरलीधर प्रजापति ने ओम प्रकाश बैरवा की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। हत्या के दिन मुरलीधर प्रजापति, सरेंद्र यादव और ओम प्रकाश बैरवा ने एक साथ शराब पी थी, इसके बाद पास के गांव में पहुंचे थे। वहां से वापस लौटते समय मुरलीधर प्रजापति और सुरेंद्र यादव ने ओम प्रकाश बैरवा पर ओरल सेक्स करने का दबाव बनाया।

यह भी पढ़े: कोटा- बारां NH 27 पर ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौके पर ही मौत

जब ओम प्रकाश ने ओरल सेक्स करने से इनकार कर दिया तो उसकी पिटाई की और हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक सूखे तालाब में फेंक दिया। बारां शहर पुलिस थाना प्रभारी राम विलास ने बताया कि मुरलीधर प्रजापति सड़क किनारे एक ढाबा चलाता है, जबकि दूसरा आरोपी दिहाड़ी मजदूर है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bundi: Miscreants broke the gold chain around a woman's neck in broad daylight, the victim fought with the miscreants and drove them away with stones.

बूंदी: दिन दहाड़े बदमाशों ने महिला के गले से तोड़ी सोने की चैन, पीड़िता ने बदमाशों से ली टक्कर, पत्थर मार भगाया

Seven month old baby burnt due to fire in Tapri dies, father also undergoing treatment

टपरी में आग लगने से झुलसे सात माह के बच्चें की मौत, पिता का भी इलाज जारी