CITY NEWS RAJASTHAN
  • INDIA
  • RAJASTHAN
  • POLITICS
  • JAIPUR
  • KOTA
  • JODHPUR
  • BHARATPUR
  • UDIAPUR
  • AJMER
  • BIKANER
  • CRIME
No Result
View All Result
  • INDIA
  • RAJASTHAN
  • POLITICS
  • JAIPUR
  • KOTA
  • JODHPUR
  • BHARATPUR
  • UDIAPUR
  • AJMER
  • BIKANER
  • CRIME
No Result
View All Result
CITY NEWS RAJASTHAN
No Result
View All Result

पति की हत्यारोपी पत्नी का ससुराल में मर्डर, दोनो पक्ष ने नहीं दी रिपोर्ट, मायके वालों ने शव लेने से भी किया इंकार

2 वर्ष ago
in CRIME, tonk
0
Wife accused of murdering husband murdered in in-laws house, both parties did not give report, parents even refused to accept the dead body
Share on WhatsAppShare on FacebookShare on Twitter

टोंक, (शिवराज बारवाल मीना/मुजम्मिल सारण)। जिले के बनेठा थाना क्षेत्र के खद्दो की झोपड़ियां गांव में दो साल पहले प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी (Wife accused of killing her own husband along with her lover) का भी सोमवार देर रात्रि को ससुराल में मर्डर (Murder in in-laws house) हो गया है। फिलहाल, मृतका के पीहर और ससुराल की तरफ से रिपोर्ट नहीं दी है और मायके वालों ने शव लेने से भी इंकार कर दिया (The parents even refused to accept the dead body) है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार पति की हत्या की आरोपी महिला करीब 6 माह पहले ही 23 अगस्त को टोंक जेल से जमानत पर बाहर निकली थी। जहां वो बीती सोमवार देर शाम को ही अपने ससुराल खद्दो की झोपड़ियां गांव आई थी। जहां ससुराल पक्ष वालों ने उसको ससुराल में आने से अस्वीकार कर दिया।

प्रथम दृष्टया सामने आया कि पति की हत्या के बाद, जमीन जायजाद की बात को लेकर हुए आपसी विवाद के बाद महिला के ही नाबालिग पुत्र समेत ससुराल पक्ष के लोगों ने लाठियों से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। बाद में इसकी सूचना पुलिस को मिली तो बनेठा थाना प्रभारी रामगिलाश गुर्जर मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और मृतका महिला को लहूलुहान हालात में बनेठा सीएचसी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने रात्रि में ही उसके शव को जिला सआदत अस्पताल टोंक में रखवा दिया और अलीगढ़ थाना क्षेत्र में उसके पीहर पक्ष को इसकी सूचना देकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए बुलाया, लेकिन पीहर पक्ष ने भी उसे पति की हत्या में शामिल होने की कहकर आने से मना कर दिया। इतना ही नहीं महिला की हत्या के मामले में पीहर व ससुराल पक्ष से किसी ने कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी हैं।

यह था मामला
बनेठा थाना क्षेत्र के खद्दो की झोपड़ियां निवासी लक्ष्मण जाट (38) पुत्र बालूराम जाट की पत्नी बाई देवी जाट (35) का उसके पड़ोसी रामप्रसाद (25) पुत्र रामनारायण जाट के साथ लंबे समय से शारीरिक संबंध थे। दोनों के बीच बाई देवी का पति रोड़ा बना हुआ था। जिसको लेकर कई बार आपसी कहासुनी भी हुई, बाई देवी और उसके प्रेमी रामप्रसाद ने मिलकर लक्ष्मण जाट की हत्या करने का प्लान बनाया और 6 मार्च 2022 की रविवार मध्य रात्रि बाद बाई देवी ने अपने पति लक्ष्मण जाट को नींद आने के बाद प्रेमी रामप्रसाद जाट को मोबाइल से कॉल कर घर पर बुलाया। फिर दोनोें ने मिलकर मध्यरात बाद 12.30 बजे लक्ष्मण जाट का चुन्नी से गला घोंटकर मर्डर कर दिया।

इसे एक्सीडेंट का रूप देने के लिए दोनों ने लक्ष्मण का शव कपड़े में लपेटकर बाईक पर रखकर रात्रि के अंधेरे में गांव से करीब एक किमी. दूर खेत के पास रास्ते में ले गए। जहां उसके सिर में पत्थर से मारकर एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की गई थी। यही नहीं खेत की मेड पर फसल को बचाने के लिए गढ़े हुए पोल से भी उसके सिर में चोटे मारी। फिर उसे वहीं डालकर दोनों प्रेमी और प्रेमिका अपने-अपने घर चले गए। फिर किसी को उन पर शक नहीं हो, इसके लिए मध्य रात्रि बाद सोमवार की अल सुबह 6 बजे करीब लक्ष्मण की पत्नी बाई देवी उसके लिए चाय बनाकर ले गई और पति के शव के पास जाकर जोर-जोर से रोते हुए चिल्लाने लगी, हल्ला सुनकर बाद में अन्य परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए थे।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया मृतक लक्ष्मण जाट की पत्नी बाई देवी व उसके प्रेमी रामप्रसाद जाट पर हत्या करने का शक जताते हुए आरोप लगाया था। बनेठा पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तत्कालीन थानाधिकारी राजमल कुमावत द्वारा जांच शुरू की गई और 24 घंटे में ही ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर दिया था। उसके बाद पुलिस ने बाई देवी और उसके प्रेमी रामप्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जिला कारागृह टोंक भेज दिया था। जो करीब 6 माह पहले ही 23 अगस्त 2023 को जमानत मिलने के बाद सोमवार बीती रात्रि को ही पहली बार ससुराल गई थी। जहां उसका मर्डर हो गया।

कॉल डिटेल से खुला हत्या का राज
तत्कालीन जिला पुलिस अधीक्षक टोंक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार एफएसएल टीम तथा एमओबी टीम द्वारा घटनास्थल से फिंगरप्रिंट एवं फुटेज उठाए गए। घटनास्थल के आसपास एवं मृतक के मकान से घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए एवं तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए महिला और उसके अन्य परिजनों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई गई। इसमें मृतक की पत्नी बाई देवी और उसके प्रेमी रामप्रसाद के बीच काफी बातचीत करना सामने आया। घटना की रात भी दोनों के बीच मध्य रात कॉल करना सामने आया। पुलिस ने दोनों को शक के दायरे में आने पर पूछताछ के लिए थाने बुलाया। जहां इनसे सख्ती से पूछताछ करने पर पत्नी बाई देवी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करना कबूल कर लिया। फिर इन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्या के मामला अभी कोर्ट में विचारधीन है।

6 माह पहले ही मिली थी मृतका महिला और प्रेमी को जमानत
जिला कारागृह टोंक के अधीक्षक वैभव भारद्वाज ने बताया कि पति की हत्या कर आरोप में पत्नी बाई देवी जाट और उसका प्रेमी रामप्रसाद करीब डेढ़ साल से जेल में बन्द थे। दोनों की हाईकोर्ट से 23 अगस्त 2023 को जमानत हुई थी।

मृतका के दो बच्चे है
मृतका के एक बेटा और एक बेटी है। दोनों नाबालिग है। दोनों 11 से 14 साल के बताए जा रहे है। जो अपने दादा के पास रहते है और पढ़ाई कर रहे है।

यह भी पढ़े:  होटल में घोड़ी दाने पर सट्टा खेलते 19 गिरफ्तार, 3 लाख 61 हज़ार रुपये कैश और 6 कार जप्त

ससुराल पक्ष पर है मर्डर का आरोप
बनेठा थाना प्रभारी रामगिलास गुर्जर ने बताया कि सोमवार रात करीब 9 बजे किसी व्यक्ति से सूचना आई थी कि एक महिला के साथ मारपीट की गई। मैं मय पुलिस जाप्ते के मौके पर गया तो बाई देवी लहूलुहान हालात में उसके पति के घर आँगन में पड़ी हुई थी। उसे उठाकर बनेठा अस्पताल लाए, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया यह मर्डर है। प्रारंभिक तौर पर ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की हत्या की है। इसमें कितने लोग शामिल है। ये जांच का विषय हैं। अभी मृतका के पीहर व ससुराल पक्ष से किसी ने इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं दी है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की मौजूदगी में ही दाह संस्कार करवाया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

Related Posts

An FIR has been registered against an ASI posted at Gandoli police station in Bundi for demanding a bribe; a major action by ACB Kota.
bundi

बूंदी के गेंडोली थाने में तैनात ASI पर रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज, ACB कोटा की बड़ी कार्रवाई

जनवरी 3, 2026
Big scam of handicapped certificate in government jobs exposed in Rajasthan, 24 fake employees identified
bundi

राजस्थान में सरकारी नौकरी में दिव्यांग प्रमाण पत्र का महाघोटाला उजागर, 24 फर्जी कर्मचारी चिन्हित

अगस्त 6, 2025
Bundi Tunnel Robbery Case: Police arrested one more accused, total 5 arrested, looted goods also recovered
bundi

बूंदी टनल लूटकांडः पुलिस ने एक और आरोपी को दबोचा, कुल 5 गिरफ्तार, लूट का माल भी बरामद

जुलाई 22, 2025
Next Post
Wife fell in love with relative, husband was shunned, amazing story of strange love

पत्नी को हुआ रिश्तेदार से प्यार, पति को किया दर किनार, अजब प्रेम की गजब कहानी

Kota-Baran: Truck crushes three bike-riding youths on NH 27, all three die on the spot

कोटा- बारां NH 27 पर ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौके पर ही मौत

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ADVERTISEMENT
CITY NEWS RAJASTHAN

© 2020 CITY NEWS RAJASTHAN

Follow Us

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • INDIA
  • RAJASTHAN
  • POLITICS
  • JAIPUR
  • KOTA
  • JODHPUR
  • BHARATPUR
  • UDIAPUR
  • AJMER
  • BIKANER
  • CRIME

© 2020 CITY NEWS RAJASTHAN