in

स्मार्टफोन कंपनी की अब कार चलाने के लिए रहें तैयार, लॉन्च होगी 800Km की रेंज वाली ई-कार

Now be ready to drive the smartphone company's car, e-car with 800Km range will be launched

Xiaomi Electric Car: स्मार्टफोन और होम डिवाइस बनाने वाली टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) बहुत जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में कदम रखेगी। कंपनी ने बार्सिलोना में चल रहे 2024 मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस कार के कॉन्सेप्ट मॉडल का खुलासा किया है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में भी चीन में इसे दर्शकों के सामने पेश किया था।

कंपनी के मुताबिक, यह कार एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स सेडान है जिसका डिजाइन McLaren 720S से प्रेरित है। सेडान में स्लीक हेडलाइट और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ एक एलईडी स्ट्रिप से जुड़े स्लीक रैपअराउंड टेललाइट्स हैं, जो इसे हाई-टेक लुक प्रदान करते हैं। कार के ऊंचे वैरिएंट्स में एक्टिव रियर विंग और लाइडार सेंसर शामिल होंगे। इसके अलावा इसमें 19 और 20 इंच के पहियों का ऑप्शन भी होगा।

केबिन में मिलेगा मिनिमम डिजाइन
कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के केबिन में मिनिमम डिजाइन एलिमेंट का इस्तेमाल कर रही है, यानी कार को अंदर से एक सिंपल लुक और डिजाइन दिया जाएगा। केबिन में सभी तरह के कंसोल टच सेंसर में दिए जा सकते हैं। कार के अंदर एक बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी दिया जा सकता है।

कितनी होगी रेंज?
SU7 कई तरह के बैटरी पैक विकल्प की पेशकश करेगा, जिसमें 668 Km की रेंज वाला स्टैंडर्ड 73.6 kWh बैटरी पैक और 800 Km की रेंज वाला 101kWh बैटरी पैक विकल्प शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक सेडान की टॉप स्पीड 265 kmph बताई जा रही है। ग्राहक के पास इस कार में 299 पीएस मोटर के साथ रियर-व्हील ड्राइव या 673 PS डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन को चुनने का विकल्प उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ेFlipkart ने लॉन्च की खुद की UPI सर्विस, Amazon, Paytm और PhonePe को देगी टक्कर!

जहां Xiaomi ने अपने किफायती स्मार्टफोन और गैजेट्स के लिए प्रशंसा हासिल की है, वहीं कंपनी का लक्ष्य पॉर्श जैसे स्थापित खिलाड़ियों को चुनौती देते हुए SU7को प्रीमियम सेगमेंट में स्थापित करना है। प्रतिस्पर्धी चीनी बाज़ार में इस महत्वाकांक्षी प्रयास की सफलता अभी देखी जानी बाकी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Flipkart launches its own UPI service, will compete with Amazon, Paytm and PhonePe!

Flipkart ने लॉन्च की खुद की UPI सर्विस, Amazon, Paytm और PhonePe को देगी टक्कर!

Dental Problems: These 4 symptoms seen in teeth are signs of serious disease! Consult a dentist immediately

Dental Problems: दांतों में दिखने वाले ये 4 लक्षण गंभीर बीमारी के संकेत! तुरंत डेंटिस्ट से परामर्श लें