in

Google ने प्ले स्टोर से शादी डॉट कॉम, नौकरी डॉट कॉम समेत ये 10 ऐप किए रिमूव, जानें क्यों हटायें!

Google removed these 10 apps including Shaadi.com, Naukri.com from Play Store

नई दिल्ली। Google ने कुछ भारतीय ऐप्स पर एक बड़ा एक्शन लिया है। गूगल ने इन 10 ऐप्स को अपने Android Play Store से रिमूव कर दिया है। इस लिस्ट में कई जाने-माने नाम भी शामिल हैं। इसमें Shaadi.com, Naukri.com, 99 acres जैसे नाम शामिल हैं। बीते साल कंपनी ने कुछ ऐप डेवलपर को चेतावनी भी दी थी।

दरअसल, कुछ ऐप्स Google की बिलिंग पॉलिसीज पर फेल नजर आए, इसके बाद उन्हें चेतावनी दी गई। अब आखिरकार गूगल ने 10 ऐप्स पर एक्शन लेते हुए इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव करने का फैसला लिया। हालांकि अभी तक Google ने सभी डिस्प्यूटेड Apps की लिस्ट जारी नहीं की।

इन ऐप्स पर लिया एक्शन
Google की तरफ से कुछ ऐप्स पर एक्शन लिया है, जिनके नाम की जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये नाम Kuku FM, Bharat Matrimony, Shaadi.com, Naukri.com, 99 acres, Truly Madly, Quack Quack, Stage, ALTT (Alt Balaji) और दो अन्य ऐप हैं।

क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला सर्विस फीस पेमेंट ना देने का है। इसी वजह से टेक जगत के दिग्गज प्लेटफॉर्म ने इन ऐप्स को रिमूव करने का फैसला लिया है। दरअसल, कई स्टार्टअप चाहते थे कि गूगल की तरफ से चार्ज ना लगाया जाए और फिर उन्होंने ये पेमेंट नहीं की।

हालांकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा, गूगल को इसमें हरी झंडी मिल गई और ऐप्स को कोई राहत नहीं दी। इसके बाद स्टार्टअप को फीस का भुगतान करने को कहा, या फिर उनके ऐप्स को हटाया जाएगा।

यह भी पढ़े: तंबाकू कारोबारी के ठिकानों पर IT की रेड, फरारी-लैम्बोर्गिनी का शौक और नंबर 4018 देखकर अफसर हैरान

गूगल की पॉलिसी की ग् प्लेटफॉर्म पर की आलोचना
Kuku FM के CEO लाल चंद बिशु ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके Google की आलोचना की और उसके फैसले को गलत ठहराया। Naukri.com और 99 acres के फाउंडर संजीव बिखचंदानी ने भी पोस्ट करके गूगल के प्रति अपनी नारागजगी जाहिर की। हालांकि अब इन ऐप्स की प्ले स्टोर पर कब तक वापसी होगी? उसके बारे में अभी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ेSuccess Story IPS Gauhar Hassan: असफलताओ से नहीं मानी हार, IPS गौहर हसन को पांचवीं बार में मिली कामियाबी

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Do not make fake statements in elections, strict action will be taken against inflammatory and hate speech, ECI issued advisory

चुनाव में फर्जी बयानबाजी न करें, भड़काऊ और नफरत फैलाने वाले भाषण पर सख्त कार्रवाई, ECI ने जारी की एडवाइजरी

BYD INDIA starts booking Seal EV, will get free UEFA match and flight tickets, check details

BYD INDIA ने Seal EV की बुकिंग की शुरू, मिलेगा फ्री यूईएफए मैच और फ्लाइट टिकट, चेक डिटेल