राजस्थान के जालोर में इलाज की आड़ में हैवानियत (Barbarity under the guise of treatment in Jalore) करने का मामला सामने आया है। यहां दाढ़ के दर्द का इलाज कराने गई महिला को डेंटिस्ट ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया (The dentist made an obscene video of the woman by injecting her unconscious), फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ 7 बार दूष्कर्म की वारदात (Woman raped 7 times) को अंजाम दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज (Case registered against accused doctor) करते उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, डेंटल डॉक्टर ने इलाज के लिए पहुंची महिला को अर्ध बेहोशी का इंजेक्शन लगाने के बाद उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। महिला दाढ़ के रोग को लेकर रूट कैनाल के लिए डॉक्टर के पास इलाज कराने पहुंची थी। इस दौरान डॉक्टर ने दर्द निवारक इंजेक्शन देकर अश्लील हरकतें की और इसकी फोटो खींची और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। महिला को ब्लैकमेल कर डॉक्टर ने एक साल में उसके साथ 7 बार रेप की वारदात को अंजाम दिया। मामला राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल शहर का है।
पीड़िता ने आरोपी निजी क्लिनिक के डेंटल चिकित्सक डॉ. सुरेश सुंदेशा के खिलाफ भीनमाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित महिला की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह इलाज के लिए शहर के डेंटल चिकित्सक के निजी क्लीनिक में गई थी, इस दौरान चिकित्सक की ओर से दर्द से राहत के नाम पर बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर इलाज की आड़ में घिनौनी हरकत की गई।
उसके अश्लील फोटो खींचे और वीडियो बनाए गए। उसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार बलात्कार किया। पीड़ित महिला का आरोप है कि अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार कॉल और मैसेज करता था, इसके अलावा आरोपी चिकित्सक वीडियो कॉल कर धमकता रहता था।
आरोपी महिला के पति के घर पर होने और नहीं होने की जानकारी लेता था, इसके बाद घर जाकर महिला के साथ जबरदस्ती कई बार रेप किया। पीड़ित महिला ने कई बार आरोपी से अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट करने के लिए कहा। मगर, आरोपी अश्लील वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा और करीब 6-7 बार महिला के साथ बलात्कार किया।
रिपोर्ट में पीड़िता ने कहा कि आरोपी अश्लील वीडियो बनाने के बाद अस्पताल में चेकअप करवाने की आड़ में अकेले में और फुर्सत में आने का कहता था। रूट कैनाल के लिए समय लगने का हवाला देकर भीड़ नहीं होगी, तब बुलाऊंगा, ऐसा बोलता रहता था।
यह भी पढ़े: 4 युवको ने स्कॉर्पियो से तोड़े नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के ऑफिस के गेट, फेमस होने के लिए लगाई थी शर्त
पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत चारण ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ रेप और आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, आरोपी चिकित्सक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पांबद करवाया गया है। अनुसंधान जारी है।