3 एडिशनल एसपी, 4 पुलिस उपाधीक्षक, 12 सीआई, 15 सब इंस्पेक्टर, वाटर कैनन व वज्र वाहन के इंतजाम
बूंदी। खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन (Support of farmers movement) एवं आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के सम्मान में जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कमेटी और हिंडोली विधायक अशोक चांदना के नेतृत्व में बुधवार को जंगी प्रदर्शन (militant demonstration on wednesday) किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता बुधवार को प्रातः 11 बजे आजाद पार्क में एकत्रित होंगे। जहां सभा होगी, इसके बाद जुलुस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया जाएगा। प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी आंदोलन को लेकर मुस्तैदी से तैयारी में जुट गया है। पुलिस की ओर से बेरीकेटिंग व यातायात व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं।
प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल रहेगा तैनात
बूंदी मे बुधवार को कांग्रेस का किसानों के समर्थन में होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है। जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान 500 पुलिस और आरएसी के जवान तैनात (500 police and RAC personnel deployed) रहेंगे। जिनमें 3 एडिशनल एसपी, 4 पुलिस उपाधीक्षक, 12 सीआई, 15 सब इंस्पेक्टर, दो आरएसी की कंपनियां, सहित एक दर्जन से ज्यादा थानों का पुलिस जाप्ता प्रदर्शन की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगा। वहीं, वाटर कैनन व वज्र वाहन (Water cannon and vajra vehicle), के इंतजाम किए भी गए है। बस स्टेंड के द्वितिय द्वार के निकट बैरिकेट्स के जरिए प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित किये जाने पर काम किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को जिला मुख्यालय पर हिंडोली विधायक अशोक चांदना के नेतृत्व में जंगी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके लिए पिछले तीन-चार दिनों से तैयारियां की जा रही है। प्रदर्शन में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व किसान शामिल होंगें।
प्रदर्शन को लेकर हिंडोली विधायक अशोक चांदना, बूंदी विधायक हरीमोहन शर्मा, बूंदी कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा, पूर्व पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा आदि नेताओं ने कार्यकर्ताओं और किसानों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आव्हान किया हैं।
बुधवार को प्रात 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान आजाद पार्क में एकत्रित होंगे। यहां पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद में जंगी जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे। जहां किसानों के मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।
यह भी पढ़े: RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने दिया इस्तीफा, बोलें- सरकार हमें काम नहीं करने देना चाहती
इधर प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन भी तैयारी में जूट गया है। पुलिस ने आंदोलन को देखते हुए माकूल बंदोबस्त किए हैं। वहीं युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के दमनात्मक किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन में भारी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे।