जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर एसआईयू इकाई ने आदर्श नगर जोन के कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक (Health inspector) विक्रम बीवाल तथा सफाई कर्मचारी (Cleaners) विनोद कुमार 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार (Arrested while taking bribe of Rs 40 thousand) किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर एसआईयू इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मेरी माताजी की पेंशन स्वीकृत करवाने की एवज में आरोपी विक्रम बिवाल ने 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की है। नहीं देने पर परेशान कर रहा है।
इस पर एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरविजन में एसीबी जयपुर के पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण के नेतृत्व में शिकायत की सत्यापन जांच की। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने आरोपी स्वास्थ्य निरीक्षक एवं सफाई कर्मचारी को परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और बाड़मेर MLA प्रियंका चौधरी के करीबी के 3 ठिकानों पर CBI का छापा
एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के निर्देशन में आरोपियान से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।