जम्मू कश्मीर, मेघालय और बिहार के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik was the Governor of Jammu Kashmir, Meghalaya and Bihar) के घर पर गुरुवार को सीबीआई टीम ने छापेमारी की (CBI team raided)। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर सीबीआई की छापेमारी की आंच राजस्थान तक पहुंची है। प्रदेश के बाड़मेर जिले में भी सीबीआई ने कारोबारी जितेंद्र कुमार मालू उर्फ जीतू मालू के तीन ठिकानों पर छापेमारी (CBI raids three locations of businessman Jitendra Kumar Malu alias Jeetu Malu) की। खास बात यह है कि बाड़मेर में जिस कारोबारी के यहां सीबीआई टीम ने दबिश दी वह पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और बाड़मेर की विधायक प्रियंका चौधरी का करीबी (Close to Barmer MLA Priyanka Chaudhary) है।
जानकारी के अनुसार बाड़मेर का कारोबारी जीतू मालू के ठिकानों पर करीब 10 घंटे तक सीबीआई ने तलाशी अभियान चलाया, इस दौरान 3 ठिकानों पर छापेमारी की, व्यापारी से पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई की टीम ने व्यापारी का मोबाइल फोन और कई दस्तावेज जब्त किए है।
दिल्ली और राजस्थान में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के ठिकानों पर हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई है। इसी प्रकरण को लेकर विधानसभा चुनावों से पूर्व में भी सीबीआई ने पूछताछ की थी और पूर्व राज्यपाल की करीबी बाड़मेर से भाजपा से बागी होकर चुनाव जीतकर विधायक बनी प्रियंका चौधरी के जयपुर और बाड़मेर के घर में छापेमारी करते हुए पूछताछ की थी। इसी मामले गुरुवार को पूर्व विधायक के करीबी माने जाने वाले जीतू मालू के बाड़मेर स्थित मकान और दुकान और बालोतरा में फैक्ट्री में सीबीआई की 10 घंटे चली छापेमारी और पूछताछ में मोबाइल फोन और दस्तावेज जब्त कर रवाना हुई।
हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में दो फाइल क्लीयर करने के 300 करोड़ रुपए के रिश्वत देने का मामला सामने आया था और जुलाई 2022 में सीबीआई द्वारा पूर्व राज्यपाल के 16 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी और विधानसभा चुनाव से पहले बाड़मेर से निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी के जयपुर और बाड़मेर आवास पर भी सीबीआई द्वारा छापेमारी कर पूछताछ की गई थी।
यह भी पढ़े: राजस्थान में आलू के कट्टों के बीच छुपाकर पंजाब निर्मित शराब की तस्करी, 290 पेटियां बरामद
सीबीआई की टीम ने बाड़मेर के जीतू मालू और जितेंद्र कुमार मालू के बाड़मेर स्थित मकान दुकान और बालोतरा स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी की है। जितेंद्र कुमार बाड़मेर से निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी का करीबी माना जाता है। साथ ही पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बाड़मेर दौरे के दौरान प्रियंका चौधरी के साथ पूर्व राज्यपाल के संपर्क में आने की बात कही जा रही है।