राजस्थान के नागौर में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब यहां एक बोलेरो कार शोभायात्रा में घुस गई (Bolero car entered the procession)। जिससे 8 लोगा इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बोलेरो ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत (3 people including Bolero driver died in the accident) हो गई। और 6 लोग जख्मी हो गए हैं। हादसा बोलेरो ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आने से हुआ (The accident occurred due to Bolero driver having a sudden heart attack)। जिसकी वजह बोलेरो ने संतुलन खो दिया। इस घटना में 60 साल के ड्राइवर इशाक मुहम्मद की मौत हुई है। हादसे के बाद ड्राइवर के अलावा 6 अन्य लोग भी घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, टैक्सी ड्राइवर मुहम्मद इशाक डेगना स्थित एक स्थानीय अस्पताल में अपने परिवार के एक सदस्य के साथ जा रहा था। सुबह के वक्त इशाक की तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद इशाक ने तुरंत चिकित्सक के पास जाने का फैसला किया। बाद में चिकित्सकों ने बताया कि इशाक को सुबह के वक्त दो बार माइल्ड अटैक आया था। जब इशाक डॉक्टर के पास जा रहा था तब उसकी कार धार्मिक यात्रा की भीड़ में फंस गई। डेगना के सर्किल ऑफिसर रामेश्वर सहारन ने कहा कि जांगिड़ समुदाय के लोगों ने विश्वकर्मा जयंती पर यह शोभा यात्रा निकाली थी (This procession was taken out on Vishwakarma Jayanti)। पुलिस ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले इशाक को तीसरा हार्ट अटैक आया था। इसी दौरान अचानक उसने एक्सिलेंटर दबा दिया और बोलेरो जुलूस में लोगों को रौंदते हुए घुस गई।
यह भी पढ़े: ईंट भट्टे के उपर पर सो रहे दो युवकों की मौत, रिश्ते में दोनो भाई
इस दौरान 6 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर समेत सभी 6 घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो शख्स और इशाक को अजमेर रेफर किया गया। हालांकि, अजमेर जाते वक्त रास्ते में ही इशाक की मौत हो गई। बाद में 65 साल के देव करण औऱ 78 साल के हरीराम की मौत हो गई। यह दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके अलावा तीन अन्य घायल 65 साल के मघा राम, 65 साल के मोहन लाल और 29 साल के शिवराज को बाद में डेगना अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था।